फोटो गैलरी

Hindi Newsथिरिमाने को श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान

थिरिमाने को श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई खेलों के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को सौंपी गई। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की...

थिरिमाने को श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान
एजेंसीWed, 23 Jul 2014 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई खेलों के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को सौंपी गई।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की राष्ट्रीय चयन समिति ने 17वें एशियाई खेलों के लिए थिरिमाने के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। उपुल थरंगा को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

एशियाई खेलों में दूसरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। चार वर्ष पहले क्वांगचो में हुए एशियाई खेलों में बांग्लादेश विजेता रहा था, जबकि अफगानिस्तान उपविजेता रहते हुए रजत पदक विजेता और पाकिस्तान कांस्य पदक विजेता बना था।

एशियाई खेलों के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम : लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), उपुल थरंगा (उप कप्तान), किथुरूवन विथानगे, दिनेश चांडिमल, अशान प्रियरंजन, शेहान जयसूरिया, एसेला गुणारत्ने, अलंकारा असांका, कोसल कुलासेकरा, दिल्हारा लोकूहेटी, चतुरंग कुमारा, इसुरू उदाना, चतुरंग डीसिल्वा, जीवन मेंडिस, रमिथ राम्बुकवेला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें