फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन

विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन

विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नॉर्मन गॉर्डन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 103 साल थी। गॉर्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले। गॉर्डन ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे,...

विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन
एजेंसीTue, 02 Sep 2014 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नॉर्मन गॉर्डन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 103 साल थी। गॉर्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले।

गॉर्डन ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे, जो 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था। यह टेस्ट 1938-39 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था।

गॉर्डन उम्र का शतक लगाने वाले विश्व के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने जोहांसबर्ग के करीब स्थित हिलब्रो में अंतिम सांल ली। इस स्थान पर वह 60 साल से अधिक समय तक रहे।

गॉर्डन ने अपने जीवन का अंतिम साल अस्पताल में बिताया, इसके अलावा वह हमेशा स्वस्थ रहे। वह अपने खेल जीवनकाल में फिटनेस के लिए जाने जाते थे।

टाइमलेस टेस्ट में गॉर्डन ने 92.2 ओवर गेंदबाजी की थी। वह सिर्फ पांच टेस्ट खेल सके क्योंकि उनका करियर विश्व युद्ध-2 के दौरान शुरू हुआ था। गॉर्डन द्वीतीय विश्व युद्ध से पहले टेस्ट खेल चुके पहले जीवित खिलाड़ी थे।

गॉर्डन ने पांच टेस्ट मैचों में कुल 20 विकेट हासिल किए। उन्होंने दो बार पारी में दो विकेट लिए और पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 103-5 रही। इसके अलवा गॉर्डन ने 29 प्रथण श्रेणी मैचों में कुल 126 विकेट हासिल किए। इसमें आठ बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें