फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत के पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका

भारत के पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम अगर नौ जुलाई से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। भारत फिलहाल 102 रेटिंग अंक लेकर...

भारत के पास आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका
एजेंसीMon, 07 Jul 2014 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम अगर नौ जुलाई से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। भारत फिलहाल 102 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड 100 रेटिंग अंक लेकर एक पायदान पीछे है।
 
आईसीसी के बयान के अनुसार टेस्ट सीरीज के नतीजे पर दोनों टीमों की रैंकिंग निर्भर होगी। भारत अगर सीरीज जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ जाएगा। दूसरी ओर इंग्लैंड को तीसरे स्थान पर आने के लिए सीरीज दो टेस्ट के अंतर से जीतनी होगी।
 
इस बीच दोनों टीमें सातवें स्थान पर भी खिसक सकती है। भारत पांचों टेस्ट जीत लेता है तो इंग्लैंड टीम सातवें स्थान पर खिसक जाएगी जबकि नतीजा 4-1 रहने पर इंग्लैंड छठे स्थान पर खिसक जाएगा। दूसरी ओर इंग्लैंड अगर 4-0 से जीतता है तो भारत सातवें स्थान पर आ जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें