फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत का दौरा नहीं करे पाकिस्तान: मनी

भारत का दौरा नहीं करे पाकिस्तान: मनी

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने भारत दौरे पर रजामंदी जताने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की...

भारत का दौरा नहीं करे पाकिस्तान: मनी
Mon, 10 Dec 2012 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने भारत दौरे पर रजामंदी जताने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की है।

मनी ने कहा कि मुझे लगता है कि पीसीबी ने ऐसा करके गलती की है। यदि यह सियासी फैसला था तो पीसीबी को चाहिये था कि वह राजनीतिज्ञों से यह सुनिश्चित करने को कहे कि भारत भी पाकिसतन के खिलाफ खेलेगा। चाहे वह तटस्थ स्थान पर ही क्यों ना खेले।

आईसीसी में पाकिस्तान के प्रतिनिधि रहने के बाद 2003 में अध्यक्ष बने मनी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि जब भारत दो बार पाकिस्तान दौरा रद्द कर चुका है तो पाकिस्तानी टीम वहां जाने पर राजी क्यों हो गई।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पाकिस्तानी टीम को भारत कतई नहीं जाना चाहिये। मुंबई हमले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिये सारे हथकंडे आजमाये थे।

मनी ने कहा कि बीसीसीआई को पता है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करके वे पीसीबी को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त सीरीज से बीसीसीआई को 10 करोड़ डॉलर से अधिक कमाई होगी। हम भारत को पैसा बनाने में मदद कर रहे हैं जबकि उनके दौरे की कोई गारंटी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस दौरे से पाकिस्तान का कुछ भला होगा। मैं तो इसके पक्ष में नहीं हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें