फोटो गैलरी

Hindi Newsअदालत के आदेश के बाद कोटला पर होगा भारत-विंडीज मैच

अदालत के आदेश के बाद कोटला पर होगा भारत-विंडीज मैच

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्तूबर को वनडे मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर कराने का मार्ग प्रशस्त करते हुए एसडीएमसी को डीडीसीए को अस्थायी कब्जा प्रमाणपत्र देने का आदेश दिया। अदालत...

अदालत के आदेश के बाद कोटला पर होगा भारत-विंडीज मैच
एजेंसीWed, 01 Oct 2014 10:46 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्तूबर को वनडे मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर कराने का मार्ग प्रशस्त करते हुए एसडीएमसी को डीडीसीए को अस्थायी कब्जा प्रमाणपत्र देने का आदेश दिया।

अदालत ने साफ तौर पर कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) एक से 12 अक्तूबर की अवधि के लिये सर्टिफिकेट देगी बशर्ते डीडीसीए दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर ले।
      
न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और सिद्धार्थ मदुल ने यह आदेश दिया। इससे पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने कहा था कि सर्टिफिकेट हासिल करने की सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है और सिर्फ भूमि तथा विकास कार्यालय से अनुमति लेना बाकी है।
     
अदालत ने डीडीसीए को एसडीएमसी को 7 अक्तूबर तक संपत्ति कर के बकाये के 25 लाख रूपये जमा करने को भी कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें