फोटो गैलरी

Hindi Newsजानसन बने सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर

जानसन बने सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। जानसन ने अपने कैरियर में दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है और रिकी...

जानसन बने सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर
एजेंसीFri, 14 Nov 2014 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। जानसन ने अपने कैरियर में दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है और रिकी पोंटिंग ( 2006) और माइकल क्लार्क ( 2013) के बाद यह सम्मान हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट क्रिकेटर हैं।

26 अगस्त 2013 से 17 सितंबर 2014 की वोटिंग अवधि में जानसन ने 15.23 की औसत से 59 टेस्ट विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसने पिछले साल दिसंबर में एडीलेड में 40 रन देकर सात विकेट चटकाये। वनडे में जानसन ने 16 मैचों में 21 विकेट लिये।

2004 में पुरस्कार शुरू होने के बाद से जानसन अपने हमवतन रिकी पोंटिंग के बाद दो बार गैरी सोबर्स ट्राफी जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। जानसन 2009 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं जबकि पोंटिंग ने 2006 और 2007 में पुरस्कार जीता था। अन्य विजेताओं में राहुल द्रविड़ ( 2004), जाक कैलिस और एंड्रयू फ्लिंटाफ ( 2005), शिवनारायण चंद्रपाल ( 2008), सचिन तेंदुलकर ( 20100, जोनाथन ट्राट ( 2011) , कुमार संगकारा (2012 ) और माइकल क्लार्क ( 2013) शामिल हैं। जानसन ने कहा कि कुछ महान खिलाड़ियों ने यह पुरस्कार जीता है और यह विशेष सम्मान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें