फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलिया को आक्रामकता जारी रखनी चाहिए : पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को आक्रामकता जारी रखनी चाहिए : पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग मानते हैं कि उनके देश की टीम को अपने घर में खेलते हुए आक्रामकता जारी रखनी चाहिए। पोंटिंग के मुताबिक, माइकल क्लार्क और उनके साथियों को भारत के...

ऑस्ट्रेलिया को आक्रामकता जारी रखनी चाहिए : पोंटिंग
एजेंसीMon, 08 Dec 2014 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग मानते हैं कि उनके देश की टीम को अपने घर में खेलते हुए आक्रामकता जारी रखनी चाहिए। पोंटिंग के मुताबिक, माइकल क्लार्क और उनके साथियों को भारत के खिलाफ भी उसी तरह की आक्रामकता दिखानी चाहिए, जिस तरह उन्होंने बीते साल गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ दिखाई थी।

‘क्रिकेट डॉट कॉम’ ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, ‘‘मुझे मिशेल जॉनसन द्वारा पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तेजी से दौड़ते हुए पहले ही ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर मारना अच्छा लगेगा। मैं नहीं चाहता कि कोई बाउंसर से चोटिल हो, लेकिन बाउंसर इस खेल के तानेबाने का हिस्सा है और यह आक्रामकता का भी प्रतीक है। ऐसे में हमें टेस्ट क्रिकेट की गरिमा को बनाए रखते हुए आक्रामक खेल दिखाना चाहिए।’’

उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने इस साल गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ पांच एशेज़ टेस्ट मैचों में 37 विकेट लिए थे। उनकी कहर बरपाती गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बुरी तरह घुटने टेक दिए थे। उस दौरान जॉनसन ने बड़ी संख्या में बाउंसर फेंके थे।

पोंटिंग कहते हैं, ‘‘अगर डैरेन लेहमैन की टीम बाउंसरों से खुद को दूर रखने का प्रयास करेगी तो यह बेवकूफी होगी। कारण यह है कि हमने घर में अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम किया है, वह सिर्फ और सिर्फ आक्रामकता के कारण ही सम्भव हो सका है। इसे हर हाल में कायम रखना चाहिए।’’

दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से एडिलेड में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीए ने फिलिप ह्यूज़ को एडिलेड टेस्ट के लिए 13वां खिलाड़ी घोषित किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ह्यूज़ की मौत के बाद पहली बार कोई मैच खेल रही है। एडिलेड में माइकल क्लार्क अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच चार दिसम्बर से ब्रिस्बेन में खेला जाना था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज फिलिप ह्यूज़ की असमय मौत के बाद भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में परिवर्तन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें