फोटो गैलरी

Hindi Newsआखिरी पारी में आठ रन पर आउट हुए पोंटिंग

आखिरी पारी में आठ रन पर आउट हुए पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अपनी आखिरी टेस्ट पारी में सोमवार को आठ रन बनाकर आउट हो...

आखिरी पारी में आठ रन पर आउट हुए पोंटिंग
Mon, 03 Dec 2012 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अपनी आखिरी टेस्ट पारी में सोमवार को आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही सत्रह बरस के उनके टेस्ट करियर का भी अंत हो गया जिसमें वह क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान रॉबिन पीटरसन की गेंद पर वह जैक्स कालिस को कैच देकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पोंटिंग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उनसे हाथ मिलाया।

पोंटिंग ने पांचवीं गेंद पर मोर्ने मोर्कल को पुल शॉट खेलकर चौका लगाया। वह हालांकि सिर्फ 23 गेंद खेल सके और लंच से पहले आउट हो गए। पोंटिंग ने टेस्ट करियर में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाये। उनसे ज्यादा रन सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें