फोटो गैलरी

Hindi NewsT-20 WC: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को लग रहा है टीम इंडिया से डर!

T-20 WC: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को लग रहा है टीम इंडिया से डर!

इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के लिए सबसे महंगे बिक क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि अगले महीने 9 मार्च से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 में ऑस्ट्रेलिया को...

T-20 WC: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को लग रहा है टीम इंडिया से डर!
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 Feb 2016 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के लिए सबसे महंगे बिक क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि अगले महीने 9 मार्च से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 में ऑस्ट्रेलिया को मेजबान भारत से कड़ी टक्कर मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया को 27 मार्च को मोहाली में मेजबान भारत से भिड़ना है। वाटसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत से सतर्क रहने की जरूरत है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

'घरेलू परिस्थिति का मिलेगा भारत को फायदा'
वाटसन ने कहा, 'मेरा मानना है कि घरेलू परिस्थितियों के कारण टीम इंडिया एक मजबूत टीम बनकर उभरेगी। इसलिए वर्ल्ड कप में भारत से कड़ी टक्कर मिलेगी। भारतीय टीम अपनी परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है और घरेलू मैदान पर बड़े टूर्नामेंटों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।'

आईपीएल में सबसे अधिक कीमत 9.50 करोड़ रुपये में बिके वाटसन ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास कई अच्छे खिलाड़ी जिन्होंने अब तक हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सेंचुरी जमाने वाले वाटसन ने कहा, 'भारत के पास कई अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनके पास कई विस्फोटक बल्लेबाज और वर्ल्ड क्लास अच्छे अनुभवी स्पिन गेंदबाज भी हैं जो जल्दी-जल्दी विकेट निकालते हैं।'

'नेहरा-बुमराह की जोड़ी खतरनाक'
वाटसन ने कहा, 'काफी समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने शानदार गेंदबाजी की है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक अच्छी खोज है। उन्होंने टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे लगता है कि मेजबान टीम विरोधी टीमों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें