फोटो गैलरी

Hindi NewsTWITTER के 'सुल्तान' वीरू पाजी ने ऐसे किया ब्रिटिश जर्नलिस्ट का मुंह बंद

TWITTER के 'सुल्तान' वीरू पाजी ने ऐसे किया ब्रिटिश जर्नलिस्ट का मुंह बंद

ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन ने जब ओलंपिक खेलों में भारत के जश्न को लेकर ट्वीट किया होगा तो ये बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनकी बोलती बंद कर देंगे। पीयर्स ने...

TWITTER के 'सुल्तान' वीरू पाजी ने ऐसे किया ब्रिटिश जर्नलिस्ट का मुंह बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 25 Aug 2016 10:05 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन ने जब ओलंपिक खेलों में भारत के जश्न को लेकर ट्वीट किया होगा तो ये बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनकी बोलती बंद कर देंगे। पीयर्स ने ट्वीट किया कि 1.2 बिलियन आबादी वाला देश दो हारे हुए मेडल का जश्न मना रहा है, यह कितना शर्मनाक है?

फिर क्या था, वीरू पाजी जिस तरह क्रिकेट मैदान पर इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई कर चुके हैं उसी तरह ट्विटर पर मॉर्गन को भी मुंहतोड़ जवाब दे डाला। वीरू ने ट्वीट किया, 'हम हर छोटी खुशी का जश्न मनाते हैं। लेकिन इंग्लैंड ने क्रिकेट की खोज की, लेकिन अभी तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता फिर भी वर्ल्ड कप में खेलता है, शर्मनाक?'

फिर मॉर्गन ने इस पर जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत शर्मनाक। लेकिन अगर केविन पीटरसन खेल रहा होता तो हम वर्ल्ड कप जीत जाते। वैसे ही जैसे हमने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था जिसमें वो मैन ऑफ द सीरीज था।'

इस पर भी वीरू ने मॉर्गन की बोलती बंद करते हुए ट्वीट किया, 'केपी (पीटरसन) दिग्गज खिलाड़ी है। लेकिन क्या वो दक्षिण अफ्रीका में पैदा नहीं हुआ था? आपके लॉजिक के हिसाब से इंग्लैंड को 2007 वर्ल्ड कप जीतना चाहिए था। हमारे लोगों के जश्न से आपको क्या दिक्कत है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें