फोटो गैलरी

Hindi Newsविराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...

विराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 07:54 AM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। हर टेस्ट के साथ दोनों टीमों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कप्तान विराट कोहली के लिए एक और विवादित टिप्पणी कर डाली है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को खेल जगत का डोनाल्ड ट्रंप करार देते हुए आरोप लगाया कि वो उनके खिलाड़ियों के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं।

डेली टेलीग्राफ में छपे एक आर्टिकल में बेबुनियाद दावों के लिए विराट की आलोचना की गई। इसमें निराशा भी जताई गई कि बीसीसीआई या आईसीसी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आर्टिकल में कहा गया, 'विराट कोहली खेलों के डोनाल्ड ट्रंप हो गए हैं।'

VIDEO: जब वॉटसन की चोट का मजाक उड़ाने पर धौनी ने धवन को रोका था और...

गावस्कर ने बताया कि किसकी कमी के चलते भारत नहीं जीत पाया रांची टेस्ट

इसमें कहा गया, 'ट्रंप की ही तरह विराट अपनी कमियों को छिपाने के लिए मीडिया को आरोपी ठहरा रहे हैं। वो अपने आप में कानून बन गए हैं और गलत खबरें फैलाने पर भी बीसीसीआई या आईसीसी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे।' आगे की स्लाइड में पढ़ें इस सीरीज में क्या-क्या विवाद हो चुके हैं...

विराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...1 / 2

विराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...

मौजूदा सीरीज में विराट ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने डीआरएस फैसले लेते समय ड्रेसिंग रूम की मदद ली। स्मिथ ने एक मौके पर ये बात स्वीकार की लेकिन इससे इनकार किया कि उन्होंने हर बार ऐसा किया। तीसरे टेस्ट के दौरान डेविड वॉर्नर के आउट होने पर कोहली ने अपने कंधे पकड़कर विकेट का जश्न मनाया क्योंकि स्मिथ ने उनके कंधे की चोट का मजाक उड़ाया था।

ICC TEST RANKING: जडेजा बने नंबर-1, पुजारा ने विराट को छोड़ा पीछे

धर्मशाला टेस्ट से पहले वॉर्नर ने किया WARN, फॉर्म में लौटूंगा और...

आर्टिकल में कहा गया कि ऐसी कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है और सरकारी प्रसारक ने स्मिथ से माफी मांग ली थी क्योंकि उसी पर दावा किया गया था कि स्मिथ ने कोहली की कंधे की चोट का मजाक उड़ाया। इसमें कहा गया, 'टीवी फुटेज से साफ था कि एक साथी खिलाड़ी ने स्मिथ के कंधे पर हाथ रखा था।'

विराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...2 / 2

विराट पर विवादः कोहली की तुलना ट्रंप से, AUS मीडिया ने लिखा...