फोटो गैलरी

Hindi NewsT-20: इस IPL में दस हजारी बनेंगे विस्फोटक बल्लेबाज गेल

T-20: इस IPL में दस हजारी बनेंगे विस्फोटक बल्लेबाज गेल

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 20-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनने की उपलब्धि आईपीएल 10 में हासिल कर लेंगे। टूर्नामेंट 5 अप्रैल से शुरु हो रहा...

T-20: इस IPL में दस हजारी बनेंगे विस्फोटक बल्लेबाज गेल
एजेंसीMon, 03 Apr 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 20-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनने की उपलब्धि आईपीएल 10 में हासिल कर लेंगे। टूर्नामेंट 5 अप्रैल से शुरु हो रहा है। 

आईपीएल टीम रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के ओपनर गेल 20-20 के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनने से मात्र 63 रन दूर हैं। बेंगलुरू को आईपीएल 10 में अपना पहला मैच 8 अप्रैल को अपने ही मैदान में खेलना है। गेल के इस समय 20-20 में 9937 रन हैं। 

स्मिथ का दावा: अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की दौड़ में वीरेंद्र सहवाग!

आईपीएल के 10वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर के पास 20-20 में एक कीर्तिमान बनाने का मौका रहेगा। वार्नर यदि टूर्नामेंट में एक अर्धशतक बना जाते हैं तो वह 20-20 में गेल के बाद 60 अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

कंधे की सर्जरी के लिए लंदन जाएंगे कोहली,RCB की अगुआई करेगा ये खिलाड़ी

वार्नर के अभी 59 अर्धशतक हैं जबकि गेल के 78 अर्धशतक है। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का 20-20 में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन हैं। यदि वह अपना 7000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह 20-20 के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसने शतक बनाए बिना 7000 रन पूरे किए हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें