फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर

कप्तान कोहली के बाद अब सुनील गावस्कर ने भी केदार जाधव को एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। उन्होंने वनडे सीरीज के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'भारत के लिए जाधव ने इस सीरीज के बाद नबंर 6 क

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 23 Jan 2017 12:38 PM

कप्तान कोहली के बाद अब सुनील गावस्कर ने भी केदार जाधव को एक बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। उन्होंने वनडे सीरीज के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'भारत के लिए जाधव ने इस सीरीज के बाद नबंर 6 को अपना बना लिया है।' गावस्कर ने कहा 'केदार जाधव ने बल्लेबाजी के लिए टीम में नंबर 6 की जगह पक्की कर ली है। जाधव को जब भी ज्यादा ओवर खेलने का मौका मिला तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने हमेशा बेहतर पारी खेलकर यह साबित कर दिया है कि वह भारतीय टीम के एक अहम हिस्सा हैं।' 

INDvsENG:वनडे सीरीज के हीरो बने जाधव को है इस बात का अफसोस

गावस्कर ने जाधव के साथ ही हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पांड्या को जो रोल दिया गया उसे उसने बेहतर तरीके से निभाया है। गावस्कर ने कहा, 'हार्दिक पांड्या करियर से पहले वनडे अर्धतक के बाद अब टी20 सीरीज में नए भरोसे के साथ उतेरेंगे। पांड्या ने बेहतीन तरीके से 3 विकेट अपने नाम किया है।'

अंतिम वनडे में भारत की हार पर गावस्कर ने कहा कि भले ही टीम इंडिया मैच हार गई हो मगर उन्होंने भारतीयों का दिल जीत लिया है। 

क्रिकेट ग्राउंड में ही नहीं ट्विटर पर भी सर जडेजा के शिकार हुए ये ENG खिलाड़ी

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर1 / 3

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर

कप्तान कोहली ने भी की जमकर तारीफ

कोहली ने जाधव की तारीफ करते हुए कहा, 'जाधव हमारे लिए शानदार खोज रहा है। पिछले साल हमने उसका समर्थन किया, उसे काफी मैच खेलने को नहीं मिले लेकिन उसने मौकों का फायदा उठाया। वह युवी और धौनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका देता है और वह खेल को काफी अच्छी तरह पढ़ता है, यह बहुमूल्य है। हार्दिक भी आलराउंडर के रूप में खुद को स्थापित कर रहा है। मैंने जैसे ही पिच देखी तो लगा कि यह चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को जज्बा दिखाना था और सिर्फ पांच रन से हारने से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा।

PHOTO: तो क्या राजनीति में उतरेंगे सुरेश रैना, SP नेता से की मुलाकात

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर2 / 3

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर

इंग्लैंड ने पांच रन की जीत से भारत को क्लीनस्वीप से रोका

केदार जाधव की एक और जुझारू पारी और हार्दिक पंडया के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को पांच रन से हराकर क्लीनस्वीप करने से रोक दिया।

जाधव ने 75 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन की पारी खेली जबकि पंड्या ने 43 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के से 56 रन बनाने के अलावा दोनों ने छठे विकेट के लिए 13.5 ओवर में 104 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 319 रन ही बना सकी।

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर3 / 3

जानिए किस नंबर पर जाधव को खेलते देखना चाहते हैं गावस्कर