फोटो गैलरी

Hindi Newsडीआरएस को लेकर खुलकर बोले आर अश्विन

डीआरएस को लेकर खुलकर बोले आर अश्विन

बीसीसीआई और टीम के कई खिलाड़ियों के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी साफ किया है कि वह भी डीआरएस के समर्थन में नहीं हैं। अश्विन ने माना कि उन्हें डीआरएस को लेकर टीम और टीम मैनेजमेंट का फैसला...

डीआरएस को लेकर खुलकर बोले आर अश्विन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 Nov 2015 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई और टीम के कई खिलाड़ियों के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी साफ किया है कि वह भी डीआरएस के समर्थन में नहीं हैं।

अश्विन ने माना कि उन्हें डीआरएस को लेकर टीम और टीम मैनेजमेंट का फैसला सही लगता है। वह इस प्रणाली का समर्थन नहीं करते हैं। टीम इंडिया के अन्य कई खिलाड़ियों ने भी डीआरएस का विरोध किया है और उनका मानना है कि डीआरएस एक ऐसी प्रणाली है जिसमें गड़बड़ी की आशंका रहती है क्योंकि मेजबान देश इसके लिए भुगतान करता है।

बीसीसीआई के लगातार विरोध के कारण ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज में डीआरएस को लागू नहीं किया गया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में कई बार कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए जिसके बाद समीक्षा प्रणाली की जरूरत पर फिर से बहस छिड़ गई है।

भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले इंटरव्यू में कहा था कि अगर घरेलू सीरीज में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होता है तो उन्हें इससे परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'मैं निजीतौर पर कहूं तो मैं डीआरएस का समर्थन नहीं करता हूं। अगर मेरे पास दो समीक्षा है और मैं एक को चुनता हूं  लेकिन आपने पहले से तय कर लिया है नॉटआउट तो नॉटआउट का निर्णय 99 फीसदी माना जाएगा। क्या डीआरएस अंपायरों को बचाने के लिए है या खिलाड़ियों को।'

डीआरएस पर काफी स्पष्ट रूप से अपने विचार रखते हुए अश्विन ने कहा, 'क्रिकेट कोई रॉकेट सांइस नहीं है और इसलिए चीजों को सामान्य रखना जरूरी है। या तो आप तकनीक पर पूरा विश्वास करें या बिल्कुल नहीं करें।' उन्होंने साथ ही कहा कि डीआरएस बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है। उन्होंने कहा, 'इसका इस्तेमाल तभी होगा जब बल्लेबाज को आउट दिया जाएगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें