फोटो गैलरी

Hindi Newsटीम इंडिया की जर्सी से गायब होगा 'स्टार', रेस में हैं 3 कंपनियां

टीम इंडिया की जर्सी से गायब होगा 'स्टार', रेस में हैं 3 कंपनियां

जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पर दिखने वाला 'स्टार' गायब होने वाला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पॉन्सर स्टार इंडिया ने दोबारा स्पॉन्सरशिप के लिए बोली नहीं लगाने का फैसला...

टीम इंडिया की जर्सी से गायब होगा 'स्टार', रेस में हैं 3 कंपनियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Mar 2017 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पर दिखने वाला 'स्टार' गायब होने वाला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पॉन्सर स्टार इंडिया ने दोबारा स्पॉन्सरशिप के लिए बोली नहीं लगाने का फैसला किया है। जिससे बीसीसीआई और स्टार इंडिया के बीच करार इस साल मार्च के अंत में समाप्त हो जाएगा। 

सहारा के बाद दिसंबर 2013 में टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर बने स्टार का अनुबंध अगले महीने मार्च में खत्म हो रहा है। अंग्रेजी के एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा है कि हमें गर्व है कि हम टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे। लेकिन मौजूदा हालातों को देखकर हमनें दोबारा नीलामी में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है। उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी में लगातार हो रहे टकराव को इस फैसले का मुख्य मुद्दा बताया। सीईओ उदय ने यह भी बताया कि इसका असर भविष्य में खेल पर भी दिख सकता है।

कौन हो सकता है नया स्पॉन्सर?

उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जून को शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल जाएगा और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपनी जर्सी में नए नाम के साथ मैच खेलेने मैदान में उतरेगी। माना जा रहा है कि जर्सी पर इस बार डिजिटल स्पॉन्सर मिल सकता है। 

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने को तैयार हैं। जिसमें पेटीएम सबसे आगे है। हालांकि पेटीएम बीसीसीआई का टाइटल स्पॉन्सर भी है। संभावना जताई जा रही है कि इसी वजह से जर्सी की स्पॉन्सरशिप पेटीएम हासिल कर सकता है। यह भी हो सकता है कि रिलायंस अपनी मोबाइल सर्विस जियो के साथ स्पॉन्सरशिप की दौड़ में आगे निकल जाए। या फिर पिछली बार स्पॉन्सरशिप की दौड़ में स्टार से पिछड़ने वाला आईडिया सेलुलर भी इस दौड़ में आ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें