फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की 'बरसात' ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मंगलवार को पाल्लेकल में खेला गया टी-20 मैच मेजबान टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रन

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Sep 2016 11:45 AM

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की 'बरसात'

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मंगलवार को पाल्लेकल में खेला गया टी-20 मैच मेजबान टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से धो डाला और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में रनों के साथ रिकॉर्ड्स की भी बरसात हुई। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया तो श्रीलंका के खाते में 'शर्मनाक' वर्ल्ड रिकॉर्ड आया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सेंचुरी ठोकी और टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 263 रन बना डाले। इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। एक नजर इस मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर।

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS1 / 6

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

#1

ऑस्ट्रेलिया ने 263 रनों का स्कोर बनाया। इससे पहले इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 260 रनों का था। जो श्रीलंका ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ बनाया था। ओवरऑल टी-20 रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की बराबरी कर ली है। आरसीबी ने 2013 आईपीएल में पांच विकेट पर 263 रन बनाए थे। टी-20 इंटरनेशनल में स्कोर के मामले में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS2 / 6

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

#2

ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के पहले बल्लेबाज हो गए हैं, जिसने पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए डेब्यू मैच में ही सेंचुरी जड़ी हो। इससे पहले किसी सलामी बल्लेबाज का डेब्यू मैच में बेस्ट स्कोर 96 रनों का था। 2006 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS3 / 6

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

#3

एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारने के पाकिस्तान के शर्मनाक रिकॉर्ड की श्रीलंका ने बराबरी कर ली है। श्रीलंका इस साल अभी तक 12 मैच गंवा चुका है। 2010 में पाकिस्तान ने 18 मैच खेले थे और 12 मैच गंवाए थे, जबकि श्रीलंका ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से 12 में उसे हार मिली है।

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS4 / 6

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

#4

85 रनों से हार श्रीलंका की इंटरनेशनल टी-20 में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 81 रनों से हार का था। 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में तब श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से ही 81 रनों से हारा था।

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS5 / 6

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS

#5

मैक्सवेल ने नॉटआउट 145 रनों की पारी खेली। इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। एरन फिंच के नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। मैक्सवेल ने इस मैच में 9 छक्के जड़े। किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा एक पारी में जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के थे। फिंच ने अपनी 156 रनों की पारी के दौरान 14 छक्के ठोके थे।

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS6 / 6

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलियाः पाल्लेकल में 'रन बरसे', बने ये WORLD RECORDS