फोटो गैलरी

Hindi Newsगांगुली का करारा जवाब, मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं शास्त्री

गांगुली का करारा जवाब, मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं शास्त्री

अनिल कुंबले के बीसीसीआई द्वारा इंडियन क्रिकेट टीम का कोच चुने जाने के बाद रवि शास्त्री के बयानों पर आखिरकार गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है। गांगुली ने कहा है कि अगर शास्त्री सोचते हैं कि कुंबले की कोच की...

गांगुली का करारा जवाब, मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं शास्त्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Jun 2016 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अनिल कुंबले के बीसीसीआई द्वारा इंडियन क्रिकेट टीम का कोच चुने जाने के बाद रवि शास्त्री के बयानों पर आखिरकार गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है। गांगुली ने कहा है कि अगर शास्त्री सोचते हैं कि कुंबले की कोच की नियुक्ति के पीछे मैं हूं तो वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं।

गांगुली ने जो किया वो बहुत 'अपमानजनक' थाः शास्त्री

इससे पहले शास्त्री ने गांगुली की पिछले सप्ताह उनके इंटरव्यू के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें सलाह दो कि जब अगली बार इस तरह के पद के लिए किसी का इंटरव्यू करें तो उन्हें बैठक में उपस्थित रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल भी खफा नहीं हूं। मैं केवल निराश हूं। इसका सौरव से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मैं निराश इसलिए हूं कि क्योंकि उस व्यक्ति ने उन उम्मीदवारों का अनादर किया जिनका इंटरव्यू लिया जाना था। अपनी उस भूमिका के प्रति उसने अनादर दिखाया जिसके लिए उस पर विश्वास जताया गया था।'

भारतीय टीम के मुख्य कोच के इंटरव्यू से उनका नाम हटाए जाने पर पूर्व शास्त्री मंगलवार को गांगुली पर जमकर बरसे और उन्हें असभ्य भी बताया। शास्त्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गांगुली ने कहा कि मुख्य कोच पर पर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की नियुक्ति समिति का सामूहिक निर्णय था। गांगुली ने कहा, 'मैं काफी दुखी हूं और निराश हूं। उन्हें थोड़ी सी तो परिपक्वता दिखानी चाहिए थी। यह बयान काफी व्यक्तिगत हैं।' पूर्व कप्तान ने कहा कि इस प्रकार की समिति का हिस्सा होकर ऐसे बयान पाना काफी निराशाजनक है और शास्त्री को थोड़ा सा जागरुक होना चाहिए था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें