फोटो गैलरी

Hindi NewsICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द

छलका पाकिस्तान का दर्द इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर को लॉन्च कर दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को यहां अपने मुख्यालय से ट्रॉफी ट

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 07:56 AM

छलका पाकिस्तान का दर्द

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर को लॉन्च कर दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को यहां अपने मुख्यालय से ट्रॉफी टूर को लॉन्च किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शाहिद अफरीदी ने ट्रॉफी का अनावरण किया।

ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद अफरीदी का दर्द भी छलका। टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले लॉन्च हुई ये ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले आठ देशों के 19 शहरों की यात्रा करेगी। इस दौरान फैन्स को ट्रॉफी को पास से देखने का मौका मिलेगा।

ट्रॉफी गुरुवार 2 मार्च को भारत के लिए रवाना होगी। इसके बाद ये बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया जाएगी। ट्रॉफी 2 मई को इंग्लैंड पहुंचेगी, जहां 1 से 18 जून तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। आगे की स्लाइड में पढ़ें शाहिद आफरीदी ने इस बारे में क्या कहा...

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द1 / 3

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द

'बस यही एक आईसीसी ट्रॉफी हमने नहीं जीती है'

इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी टूर का शुरू होना क्रिकेट के लिए शानदार समय होगा क्योंकि इसके बाद महिला वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट बेहद रोमांचक और शानदार होगा।'

ट्रॉफी टूर उद्घाटन समारोह के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भी मौजूद थे। आफरीदी ने रविवार को ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। आफरीदी ने कहा, 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ने मेरे साथ-साथ करोड़ों पाकिस्तानी फैन्स को शानदार अनुभव दिया है। केवल यही एक ऐसा आईसीसी टूर्नामेंट है जिसे पाकिस्तान ने अब तक नहीं जीता है। लेकिन यह एक ऐसा टूर्नामेंट भी है जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराया है। मुझे विश्वास है कि चीजें जल्दी ही बदलेगी क्योंकि खेल और जीवन में हमेशा के लिए कुछ भी नहीं होता है।' आगे की स्लाइड में पढ़ें चैम्पियंस ट्रॉफी कब-कब कहां-कहां पहुंचेगी...

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द2 / 3

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द

कब-कब कहां पहुंचेगी चैम्पियंस ट्रॉफी...

2-15 मार्च- भारत (मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली)
18-21 मार्च- बांग्लादेश (ढाका)
22-25 मार्च- श्रीलंका (कोलंबो)
28-30 मार्च- पाकिस्तान (कराची)
4-12 अप्रैल- दक्षिण अफ्रीका (जोहांसबर्ग, डरबन और केपटाउन)
15-18 अप्रैल- न्यूजीलैंड (ऑकलैंड)
19-27 अप्रैल- ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न और सिडनी)
2 मई के बाद 30 तीन तक इंग्लैंड में।

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द3 / 3

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का टूर लॉन्च, ऐसे छलका अफरीदी का दर्द