फोटो गैलरी

Hindi NewsRANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 09:17 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले दिन सेंचुरी जड़ी और 117 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कई रिकॉर्ड्स भी निकले।

स्मिथ ने इस पारी के दौरान 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। ये इस सीरीज में उनकी दूसरी सेंचुरी है। स्मिथ ने अपने करियर का 19वीं टेस्ट सेंचुरी जड़ी और साथ ही 2014 के बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे अपने साथी ग्लेन मैक्सवेल (नॉटआउट 82) के खिलाफ भारत में भारत के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की। आगे की स्लाइड में पढ़ें किस मामले में स्मिथ हैं ब्रैडमैन के बाद सेकेंड बेस्ट बल्लेबाज...

सेंचुरी ठोकने के बाद स्मिथ ने बताया अपना 'गेम-प्लान'

 

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS1 / 3

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS

 

स्मिथ 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 89वें और ऑस्ट्रेलिया के 20वें बल्लेबाज हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन (99.94) के बाद स्मिथ (60.73) का औसत सेकेंड बेस्ट है। स्मिथ ने 53 टेस्ट मैचों में 5000 रन पूरे किए। इस लिहाज से ये मुकाम हासिल करने वाले वह तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन (36) और सुनील गावस्कर (52) ने ही उनसे तेजी से 5000 रन बनाए हैं।

VIDEO: स्मिथ की टांगों के बीच फंसी गेंद और साहा ने किया कुछ ऐसा कि...

इसके अलावा स्मिथ भारत में उसी के खिलाफ किसी सीरीज में दो सेंचुरी लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड (1974-75 और 1983-84) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (2012-13) के नाम यह रिकॉर्ड है। आगे की स्लाइड में पढ़ें मैट रेनशॉ ने कौन सा 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा...

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS2 / 3

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS

मैट रेनशॉ इस मैच में 44 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 रन पूरे कर लिए। 21 साल की उम्र से पहले 500 टेस्ट रन पूरा करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं। 21 वर्ष से कम की उम्र में सबसे अधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड इससे पहले क्लेम हिल के नाम था, जिन्होंने 482 रन बनाए थे। यह 119 साल पुराना रिकॉर्ड था। रेनशॉ के 523 रन हो चुके हैं। इसी महीने की 28 तारीख को वो अपना 21वां जन्मदिन मनाएंगे।

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS3 / 3

RANCHI TEST DAY-1: स्मिथ और रेनशॉ के बल्ले से निकले ये धांसू RECORDS