फोटो गैलरी

Hindi Newsइस मामले में कोहली & धौनी को भी पीछे छोड़ गईं सिल्वर गर्ल सिंधु

इस मामले में कोहली & धौनी को भी पीछे छोड़ गईं सिल्वर गर्ल सिंधु

रियो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली एथलीट पीवी सिंधु इंडियन स्पोर्ट्स पर्सन्स में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली हस्तीं बन गई हैं। सिंधु ने इस मामले विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे...

इस मामले में कोहली & धौनी को भी पीछे छोड़ गईं सिल्वर गर्ल सिंधु
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

रियो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली एथलीट पीवी सिंधु इंडियन स्पोर्ट्स पर्सन्स में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली हस्तीं बन गई हैं। सिंधु ने इस मामले विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेट सितारों को पीछे छोड़ दिया है। 

पीवी सिंधु इस साल सबसे ज्यादा खोजी गई खेल हस्ती हैं। याहू द्वारा जारी किये गए ‘याहू ईयर इन रिव्यू 2016′ में भारतीय महिला एथलीट्स का बोलबाला रहा है। पदक से चूकने वाली दीपा कर्माकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं तो साक्षी मलिक को पांचवें नंबर पर हैं। पीवी सिंधु, दीपा कर्माकर, साक्षी मलिक और विनेश फोगट इस साल की टॉप न्यूजमेकर भी हैं।

एक नजर क्रिकेटर्स स्टार्स पर

-भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। 
-भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चौथे नंबर हैं।
-सचिन तेंदुलकर टॉप 10 में शामिल तीसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्हें इस लिस्ट में आठवां नंबर मिला है। 

फुटबॉल की जानी मानी शख्सियत लियोनल मेसी को इस लिस्ट में छठां स्थान मिला है। 

-सानिया मिर्जा और साइना नेहवाल इस लिस्ट में 9वें और दसवें नंबर पर हैं। 

याहू की मोस्ट सर्च स्पोर्ट्स पर्सन लिस्ट में महिलाओं का दबदबा साफ देखा जा सकता है। इस लिस्ट में टॉप की पोजीशन पर कब्जा जमाने के अलावा टॉप 10 में 5 महिला खिलाड़ी हैं।

सबसे ज्यादा सर्च न्यूज टर्म की बात करें तो याहू की इस लिस्ट में IPL 2016 टॉप पर है। दूसरे पायदान पर रियो ओलंपिक का नंबर आता है।

विराट-अश्विन को लेकर Mr भरोसेमंद द्रविड़ का बड़ा बयान

VIDEOS: हेजल-युवराज ने लिए फेरे, बाद मे किया Romantic Ball Dance

HT लीडरशिप समिट: सचिन बोले, स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत हो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें