फोटो गैलरी

Hindi Newsधर्मशाला टेस्ट: पुजारा ने बताया अपनी कामयाबी का राज, कहा 13 साल...

धर्मशाला टेस्ट: पुजारा ने बताया अपनी कामयाबी का राज, कहा 13 साल...

रांची टेस्ट में जबरदस्त पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी जबरदस्त पारी का राज खोला है। 25 मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले पुजारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनमें ये खूबी 13...

धर्मशाला टेस्ट: पुजारा ने बताया अपनी कामयाबी का राज, कहा 13 साल...
एजेंसीThu, 23 Mar 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची टेस्ट में जबरदस्त पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी जबरदस्त पारी का राज खोला है। 25 मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले पुजारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनमें ये खूबी 13 साल की उम्र से है।

8 साल की उम्र से चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट खेलने शुरू किया था। पुजारा ने बताया, 'मुझे लगता है कि जब धैर्य की बात आती है तो यह पूरी तरह से कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है। मैंने 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और मैंने अपने राज्य की टीम से पहला मैच 13 साल की उम्र में खेला था। इसके बाद से लगातार मैं इस प्रारूप में खेल रहा हूं और मुझे लगता है कि मुझे घरेलू क्रिकेट में खेलने का अनुभव और कड़ी मेहनत का फायदा मिल रहा है।'

INDvsAUS: चौथे मैच से पहले कोहली ने नहीं की नेट प्रैक्टिस

सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने रांची में भारत की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 348 रन बनाए हैं और वह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं। पुजारा ने बताया कि जब वह लंबी पारी खेलने की स्थिति में होते हैं तो पूरी तरह कूल रहते हैं।

धर्मशाला टेस्ट: ओकीफी हो सकते हैं OUT, टीम में इनकी हो सकती है एंट्री

पुजारा ने ये भी बताया कि बैटिंग करते समय वो दिमाग को खाली रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, 'बैटिंग के समय में कुछ नहीं सोचता। मैं दिमाग को खाली रखने की कोशिश करता हूं।' 

अपनी फिटनेस को लेकर भी पुजारा ने अपनी सीक्रेट बताया। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी डाइट पर ध्यान देता हूं। पूरी नींद लेता हूं। रिकवरी सेशन अटेंड करता हूं और मसाज भी लेता हूं।' मैच खत्म होने के बाद मैं ये चीजें करता हूं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें