फोटो गैलरी

Hindi Newsटीम इंडिया का कैप्टन सुपर हॉट कोहली हों या सुपर कूल धौनी? करें वोट

टीम इंडिया का कैप्टन सुपर हॉट कोहली हों या सुपर कूल धौनी? करें वोट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फाइनल तक का सफर तय किया तो कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स नॉकआउट...

टीम इंडिया का कैप्टन सुपर हॉट कोहली हों या सुपर कूल धौनी? करें वोट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Jun 2016 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फाइनल तक का सफर तय किया तो कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स नॉकआउट तक भी नहीं पहुंच सकी। अब क्रिकेट फैंस में ये सवाल उठने लगा है कि आखिर सुपर हॉट कोहली को टीम इंडिया का कैप्टन बनाया जाए या सुपर कूल धौनी को। Livehindustan.com के ऑनलाइन सर्वे में लीजिए भाग और बताइए क्या है आपकी रायः

धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि कोहली को तीनों फॉरमैट की कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए।

धौनी ने 2007 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। कैप्टन कूल की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप, चैम्पियन्स ट्रॉफी जीत चुकी है, टेस्ट में नंबर-1 बन चुकी है। धौनी की कप्तानी में आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स दो खिताब जीत चुकी है। ऐसे में उनकी कप्तानी पर उंगली उठाना तो गलत होगा।

पुणे की टीम भले ही नॉकआउट में ना पहुंची हो लेकिन उनकी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने धौनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने धौनी के बारे में कहा, 'धौनी को पता होता है किस बल्लेबाज को कैसी गेंदबाजी करानी है। वो हमें बताते रहते थे कि इस बल्लेबाज को कैसी गेंद फेंकनी है।'

विराट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और लगातार उनका बल्ला रन उगल रहा है। धौनी भी अपनी फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं।

2016 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहलीः विराट कोहली इसमें मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पांच मैच में 136.50 की औसत से 273 रन ठोके थे जिसमें तीन पचासा शामिल थे।
2016 टी-20 वर्ल्ड कप में धौनीः धौनी ने पांच मैच में 89 की औसत से 89 रन बनाए। जिसमें 30 रन उनका बेस्ट स्कोर था।

2016 आईपीएल में विराट कोहलीः आईपीएल में विराट कोहली ने 16 मैच में 81.08 की औसत से 973 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने चार शतक जड़े और सात हाफसेंचुरी ठोकी।
2016 आईपीएल में धौनीः धौनी ने 14 मैच में 40.57 की औसत से 284     रन बनाए, जिसमें एक हाफसेंचुरी शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें