फोटो गैलरी

Hindi NewsPAK टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने कोच बनने से किया इनकार

PAK टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने कोच बनने से किया इनकार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कोच कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स ने फिलहाल इस पद को ठुकरा दिया है। पूर्व कप्तान वकार यूनुस के इस्तीफा देने के बाद से पाकिस्तान...

PAK टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने कोच बनने से किया इनकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2016 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कोच कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स ने फिलहाल इस पद को ठुकरा दिया है।

पूर्व कप्तान वकार यूनुस के इस्तीफा देने के बाद से पाकिस्तान के मुख्य कोच का पद खाली पड़ा है। मूर्स ने कहा, 'पाकिस्तान के मुख्य कोच की भूमिका मेरे लिए काफी रोमांचक और कठिन होती लेकिन इस विषय में गहराई से सोचने के बाद मुझे लगता है कि यह मेरे या मेरे परिवार के लिए सही समय है। मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताने का मजा ले रहा हूं और नॉटिंघमशर के साथ अपनी भूमिका से संतुष्ट हूं।'

हालांकि मूर्स ने स्वीकार किया कि वह कोच की भूमिका के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा संपर्क किए जाने पर काफी रोमांचित थे। लेकिन वह वर्तमान में नॉटिंघमशर के साथ अपनी भूमिका को लेकर संतुष्ट हैं। एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट और फिर भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद वकार ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद पीसीबी ने पूर्व कप्तान इंजमामुल हक को पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता बनाया है और पीसीबी एक नये कोच की तलाश में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें