फोटो गैलरी

Hindi Newsआज से सात साल पहले सचिन ने रचा था यह इतिहास

आज से सात साल पहले सचिन ने रचा था यह इतिहास

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में कई इतिहास रचे हैं। इन्हीं इतिहासों में से एक इतिहास उन्होंने 7 साल पहले आज ही के दिन अहमदाबाद में रचा था।  सचिन ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय...

आज से सात साल पहले सचिन ने रचा था यह इतिहास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 20 Nov 2016 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में कई इतिहास रचे हैं। इन्हीं इतिहासों में से एक इतिहास उन्होंने 7 साल पहले आज ही के दिन अहमदाबाद में रचा था। 

सचिन ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सचिन ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट में बनाया था। इसके साथ ही सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। 

टेस्ट क्रिकेट के अंतिम दिन सचिन ने 44 ओवर में चनाका वेलेगेदरा की गेंद पर एक रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

टेस्ट में 12,777, वनडे में 17,178 और टी20 में 10 रन सचिन के नाम पहले से ही था, इस इनिंग में 35 रन बनाते ही उन्होंने अपना 30 हजार का रिकॉर्ड पूरा कर लिया।

इस रिकॉर्ड के साथ ही सचिन ने 88 अंतरराष्ट्रीय मैच और 43 टेस्ट में शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

आज आईसीसी ने इस यादकर पल को याद करते हुए ट्वीट भी किया है। आईसीसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सचिन ने लिखा है 'मुझे आज भी याद है वो दिन।' 

 

VIDEO: मिलिए FEMALE 'जोंटी रोड्स' से, हवा में उड़कर लपका कैच 

WIvsZIM: आखरी ओवर में बड़ा उलटफेर, चार रन नहीं बना सके ब्रेथवेट-होल्डर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें