फोटो गैलरी

Hindi Newsसहवाग और तेंदुलकर नहीं शोएब को इस बल्लेबाज से लगता था 'डर'

सहवाग और तेंदुलकर नहीं शोएब को इस बल्लेबाज से लगता था 'डर'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की क्रिकेट के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने खूब धुनाई की है। लेकिन इस गेंदबाज की...

सहवाग और तेंदुलकर नहीं शोएब को इस बल्लेबाज से लगता था 'डर'
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 30 Aug 2016 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की क्रिकेट के मैदान पर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने खूब धुनाई की है। लेकिन इस गेंदबाज की नजर में इन दोनों से ज्यादा मुश्किल गेंदबाजी करना पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक को था।

अख्तर की माने तो किसी भी गेंदबाज के लिए इंजमाम उल हक को आउट करना सबसे मुश्किल होता था। 42 वर्षीय शोएब ने कहा, 'मैंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान दुनियाभर के बहुत से बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि इंजमाम को गेंद फेंकना और उन्हें आउट करना सबसे कठिन था।'

100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने में सक्षम शोएब ने कहा कि इंजमाम बल्लेबाजी करते समय काफी चपल थे और उनका फुटवर्क और प्लेसमेंट लाजवाब था। कोई भी बल्लेबाज इंजमाम से ज्यादा बेहतर तरह से मेरी गेंदों का सामना करने में सक्षम नहीं रहा। उनमें गेंदों को जल्दी ही पढ़ने की गजब की क्षमता थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें