फोटो गैलरी

Hindi News3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Mar 2017 01:12 PM

आईसीसी नहीं करेगा कार्रवाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद से अंपायर के डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के आउट होने के बाद डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर देखना उन्हें बहुत भारी पड़ गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंगुलुरु टेस्ट में तीन दिन से ऐसा करती आ रही है। इस पूरे मुद्दे पर हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दोनों ही कप्तानों पर कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया।

इस पूरे मुद्दे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी बुधवार को आमने-सामने आ गए। आखिर में आईसीसी ने दोनों कप्तानों में से किसी के खिलाफ भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन पर आरोप नहीं लगाए गए हैं। हालांकि आईसीसी ने एक और फैसला भी सुनाया है।

DRS कांडः गावस्कर, लक्ष्मण समेत क्लार्क ने लिया स्मिथ को आड़े हाथों

आगे की स्लाइड में देखें आईसीसी ने क्या कहा...

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...1 / 4

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...

दोनों कप्तानों से मिलेंगे मैच रेफरी

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'आईसीसी पुष्टि करती है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी आचार संहिता के तहत किसी के खिलाड़ी के खिलाफ आरोप नहीं लगाए गए हैं।' इसमें कहा गया है, खासकर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के संबंध में। आईसीसी ने दोनों घटनाओं पर विचार किया और वो इस नतीजे पर पहुंची कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।'

ICC TEST RANKING: अश्विन-जडेजा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट फिसले

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों टीमें रांची में अगले सप्ताह से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर ध्यान लगाएं। उन्होंने कहा, 'इससे पहले मैच रेफरी दोनों कप्तानों को साथ लेकर उन्हें खेल के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाएगा।' आगे की स्लाइड में देखें क्या है पूरा मामला...

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...2 / 4

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...

स्मिथ के विकेट के साथ शुरू हुआ पूरा किस्सा

भारतीय कप्तान कोहली के ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना करने और स्मिथ को इशारों में ही धोखेबाज कहने के एक बाद दोनों बोर्ड ने अपने कप्तानों का पक्ष लेकर इस विवाद को तूल दे दिया। बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज किए बिना आईसीसी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। इससे पहले बीसीसीआई ने बयान जारी करके आईसीसी से आग्रह किया कि वो दूसरे टेस्ट में डीआरएस रेफरल पर गलती से ड्रेसिंग रूम से सलाह मांगने के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे।

डीआरएस कांड पर आमने सामने आए बीसीसीआई और सीए

ये विवाद तब पैदा हुआ जब अंपायरों ने पाया कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस पर फैसला लेने से पहले स्मिथ ड्रेसिंग रूम की तरफ देख रहे थे। स्मिथ ने गलती करार देकर यह विवाद खत्म करने की कोशिश की लेकिन इसके लिए उन्हें हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा। आगे की स्लाइड में पढ़ें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरे मुद्दे पर क्या कहा...

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...3 / 4

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...

स्मिथ के बचाव में उतरा सीए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने स्मिथ का बचाव किया। उन्होंने बयान में कहा, 'मैं स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले आरोपों को गलत मानता हूं।' उन्होंने कहा, 'स्टीव असाधारण क्रिकेटर और इंसान है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का आदर्श है और हमें विश्वास है कि उसके कदम में कोई गलत इरादा नहीं था।' इस नाटकीय घटनाक्रम के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी गलती मानी कि उन्होंने स्मिथ के उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम से इशारा लेने को कहा था।

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...4 / 4

3rd टेस्ट से पहले मैच रेफरी मिलेंगे विराट-स्मिथ से और याद दिलाएंगे...