फोटो गैलरी

Hindi News16 साल का नेपाली लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में सीखेगा और खेलेगा क्रिकेट

16 साल का नेपाली लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में सीखेगा और खेलेगा क्रिकेट

नेपाल के एक लेग स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीखने और खेलने का मौका मिल रहा है। संदीप लामीछने की उम्र महज 16 साल की है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की तरफ से न्योता मिला...

16 साल का नेपाली लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में सीखेगा और खेलेगा क्रिकेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Sep 2016 09:49 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल के एक लेग स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीखने और खेलने का मौका मिल रहा है। संदीप लामीछने की उम्र महज 16 साल की है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की तरफ से न्योता मिला है। सिडनी के क्लब वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेलने के लिए संदीप को यह न्योता मिला है।

इतना ही नहीं संदीप को क्लार्क की क्रिकेट अकैडमी में दाखिल होने का मौका मिलेगा। वेस्टर्न सबर्ब्स की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'क्लार्क ने इस साल की शुरुआत में हॉन्गकॉन्ग में संदीप की प्रतिभा को पहचाना। क्लार्क हॉन्गकॉन्ग की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम को क्रिकेट का गुर सिखाने गए थे। देश के पहले टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर क्लार्क वहां मौजूद थे जिसमें संदीप भी खेल रहे थे।'

क्लार्क के मुताबिक, 'संदीप शानदार युवा खिलाड़ी है जो क्रिकेट का लुत्फ उठाता है। उसके अंदर खेल को लेकर बहुत जुनून है। नेपाल इस प्रतिभावान खिलाड़ी का इतनी दूर आकर क्रिकेट सीखने और अपनी खेल को बेहतर करना बहुत एक्साइटिंग होगा।'

बांग्लादेश में इस साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में संदीप दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने कुल 14 विकेट झटके थे, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था। इस प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी उनकी तारीफ की थी।

संदीप ने  वेस्टर्न सबर्ब्स की प्रेस रिलीज को ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपके इन शब्दों और मुझे ऑस्ट्रेलिया बुलाने के लिए शुक्रिया माइकल क्लार्क।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें