फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपीएल नीलामी के स्टार रहे नेगी, वाटसन सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी के स्टार रहे नेगी, वाटसन सबसे महंगे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन आईपीएल की फीकी नीलामी में 9.50 करोड़ रुपये में सबसे महंगे बिके लेकिन युवा हरफनमौला पवन नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया। भारत...

आईपीएल नीलामी के स्टार रहे नेगी, वाटसन सबसे महंगे खिलाड़ी
एजेंसीSat, 06 Feb 2016 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन आईपीएल की फीकी नीलामी में 9.50 करोड़ रुपये में सबसे महंगे बिके लेकिन युवा हरफनमौला पवन नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक जमाने वाले 34 बरस के वाटसन के लिए तीन फ्रेंचाइजी में होड़ लगी थी लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने उन्हें सबसे अधिक दाम देकर खरीदा।

स्टार हरफनमौला युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ रुपये में खरीदा हालांकि पिछली बार उन्हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस को भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा।
 
लंच के बाद 23 बरस के नेगी के लिए लगी बोली ने सभी को चौंका दिया। अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना चुके नेगी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। अभी तक ऐसे किसी खिलाड़ी को इतनी रकम नहीं मिली है जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।

भारत के घरेलू खिलाड़ियों के लिए नीलामी अच्छी रही। करुण नायर को चार करोड़ रुपये में और अंडर 19 स्टार रिषभ पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा। हरफनमौला दीपक हुड्डा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा। तमिलनाडु के स्पिनर एम अश्विन को राइजिंग पुणे सुपर जाइंटस ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने कुणाल पांड्या को दो करोड़ रुपये में खरीदा।

अनुभवी खिलाड़ियों में भारत के आशीष नेहरा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि ईशांत शर्मा को राइजिंग पुणे सुपर जाइंटस ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा। केविन पीटरसन को पुणे ने 3.5 करोड़ रुपये और ड्वेन स्मिथ को गुजरात लायंस ने 2.3 करोड़ रुपये में खरीदा।
 
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 30 लाख रुपये था।

भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
 
नीलामी के दौरान टीम मालिक नीता अंबानी (मुंबई इंडियंस), प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब) और विजय माल्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर) के अलावा पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग, वीवीएस लक्ष्मण, टाम मूडी, ब्राड हाग और डेनियल विटोरी मौजूद थे। पहले बैच में मारकी खिलाड़ियों के बिकने के बाद नीलामी मंदी पड़ गई और कई खिलाड़ी बिना बिके रहे।
 
न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बेली, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, रिटायर हो चुके महेला जयवर्धने, माइकल हसी और ब्राड हाडिन को खरीदार नहीं मिले।

वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, डेविड हसी, एडम वोजेस और भारत के मुनाफ पटेल भी बिक नहीं सके।

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श को पुणे टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को गुजरात लायंस ने 2.3 करोड़ रुपये में खरीदा।
 
गुजरात ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन स्मिथ को इसी दाम पर खरीदा। पुणे ने पीटरसन को 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दौर में सबसे ज्यादा होड़ वाटसन के लिए लगी जो शुरू से राजस्थान रायल्स के सदस्य रहे हैं। वह पहले सत्र में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी थे।

मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को 3.8 करोड़ रुपये में और न्यूजीलैंड के टिम साउदी को 2.5 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को गुजरात ने 3.5 करोड़ रुपये में और इरफान पठान को पुणे ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। गुजरात ने धवल कुलकर्णी को दो करोड़ रुपये में खरीदा जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबोट के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.10 करोड़ रुपये खर्च किए।
 
हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू ने दो करोड़ रुपये की बेसप्राइज पर खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

आईपीएल नीलामी में बिके खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

राइजिंग पुणे सुपर जायंटस

खिलाड़ी   :   बिके
केविन पीटरसन : 3.5 करोड़ रुपये
इशांत शर्मा : 3.8 करोड़ रुपये
इरफान पठान : एक करोड़ रुपये
मिशेल मार्श : 4.8 करोड़ रुपये
आरपी सिंह : 30 लाख रुपये
अंकित शर्मा : 10 लाख रुपये
रजत भाटिया : 60 लाख रुपये
ईश्वर पांडे : 20 लाख रुपये
एम अश्विन : 4.5 करोड़ रुपये
अंकुश बैंस : 10 लाख रुपये
पीटर हैंडसकोंब : 30 लाख खिलाड़ी
थिसारा परेरा : एक करोड़ रुपये
बाबा अपराजित : 10 लाख रुपये
दीपक चाहर : 10 लाख रुपये
अशोक डिंडा : 50 लाख रुपये
स्कॉट बोलैंड : 50 लाख रुपये
एडम जम्पा : 30 लाख रुपये
जसकरण सिंह : 10 लाख रुपये

गुजरात लायंस
ड्वेन स्मिथ: 2.3 करोड़ रुपये
डेल स्टेन : 2.3 करोड़ रुपये
दिनेश कार्तिक : 2.3 करोड़ रुपये
धवल कुलकर्णी : दो करोड़ रुपये
प्रवीण कुमार : 3.5 करोड़ रुपये
पारस डोगरा : 10 लाख रुपये
इशान किशन : 35 लाख रुपये
एकलव्य द्विवेदी : एक करोड़ रुपये
प्रदीप सांगवान : 20 लाख रुपये
प्रवीण ताम्बे : 20 लाख रुपये
शिविल कौशिक : 10 लाख रुपये
सरबजीत लड्डा : 10 लाख रुपये
आरोन फिंच : एक करोड़ रुपये
उमंग शर्मा : 10 लाख रुपये
एंड्रयू टाय : 50 लाख रुपये
शदाब जकाती : 20 लाख रुपये
अक्षदीप नाथ : 10 लाख रुपये
जयदेव शाह : 20 लाख रुपये
अमित मिश्रा : 10 लाख रुपये

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर
शेन वाटसन: 9.5 करोड़ रुपये
स्टुअर्ट बिन्नी: 2 करोड़ रुपये
ट्रेविस हेड: 50 लाख रुपये
सचिन बेली: 10 लाख रुपये
इकबाल अब्दुल्ला: 10 लाख रुपये
प्रवीण दुबे: 35 लाख रुपये
अक्षय कर्णेवार: 10 लाख रुपये
केन रिचर्ड्सन: दो करोड़ रुपये
सैमुअल बद्री: 50 लाख रुपये
विक्रमजीत मलिक: 20 लाख रुपये
विकास टोकस: 10 लाख रुपये
 
सनराइजर्स हैदराबाद
आशीष नेहरा: 5.5 करोड़ रुपये
युवराज सिंह: 7 करोड़ रुपये
मुस्ताफिजुर रहमान: 1.4 करोड़ रुपये
बरिंदर सरन: 1.2 करोड़ रुपये
अभिमन्यु मिथुन: 30 लाख रुपये
आदित्य तारे: 1.2 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा: 4.2 करोड़ रुपये
टी सुमन: 10 लाख रुपये
बेन कटिंग: 50 लाख रुपये
विजय शंकर: 35 लाख रुपये

दिल्ली डेयरडेविल्स
पवन नेगी: 8.5 करोड़ रुपये
संजू सैमसन: 4.2 करोड़ रुपये
क्रिस मौरिस: 7 करोड़ रुपये
कार्लोस ब्रेथवेट: 4.2 करोड़ रुपये
करुण नायर: 4 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत: 1.9 करोड़ रुपये
सैम बिलिंग्स: 30 लाख रुपये
खलील अहमद: 10 लाख रुपये
जोएल पेरिस: 30 लाख रुपये 
अखिल हेरवादकर: 10 लाख रुपये
चामा मिलिंद: 10 लाख रुपये
महिपाल लोमरोर: 10 लाख रुपये
पवन सुयाल: 10 लाख रुपये

मुंबई इंडियंस
जोस बटलर: 3.8 करोड़ रुपये
टिम साउदी: 2.5 करोड़ रुपये
नाथू सिंह: 3.2 करोड़ रुपये
जितेश शर्मा: 10 लाख रुपये
किशोर कामत: 1.4 करोड़ रुपये
कुणाल पांड्या: दो करोड़ रुपये
दीपक पूनिया: 10 लाख रुपये

कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलिन मुनरो: 30 लाख रुपये
जॉन हेस्टिंग्स : 1.3 करोड़ रुपये
जयदेव उनादकट: 1.6 करोड़ रुपये
अंकित राजपूत: 1.5 करोड़ रुपये
जेसन होल्डर : 70 लाख रुपये
आर सतीश : 20 लाख रुपये
मनन शर्मा : 10 लाख रुपये

किंग्स इलेवन पंजाब
मोहित शर्मा: 6.5 करोड़ रुपये
मार्कस स्टोईनिस: 55 लाख रुपये
कायल एबोट: 2.1 करोड़ रुपये
केसी करियप्पा: 80 लाख रुपये
अरमान जाफर: 10 लाख रुपये
प्रदीप साहू: 10 लाख रुपये
स्वप्निल सिंह: 10 लाख रुपये
फरहान बेहारडियन: 30 लाख रुपये

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें