फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण अफ्रीका को नंबर-1 बनाने वाला बना PAK क्रिकेट टीम का हेड कोच

दक्षिण अफ्रीका को नंबर-1 बनाने वाला बना PAK क्रिकेट टीम का हेड कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना नया मुख्य कोच मिल गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मिकी अर्थर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच हैं। अर्थर ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी टीम के मेंटर भी रह चुके...

दक्षिण अफ्रीका को नंबर-1 बनाने वाला बना PAK क्रिकेट टीम का हेड कोच
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 May 2016 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना नया मुख्य कोच मिल गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मिकी अर्थर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच हैं। अर्थर ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी टीम के मेंटर भी रह चुके हैं।

एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद हेड कोच वकार यूनिस ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही इस पर सस्पेंस बना हुआ था कि कौन पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच बनेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके इसकी पुष्टि की। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है।

अर्थर इस महीने के अंत तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ सकते हैं। जुलाई में पाकिस्तान को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उसे चार टेस्ट, पांच वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। अर्थर दक्षिण अफ्रीका में करीब 110 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। 2005 से 2010 तक उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच पद को संभाला और इस दौरान क्रिकेट के तीनों फॉरमैट में टीम को नंबर-1 तक लेकर गए।

पाकिस्तान क्रिकेट इससे पहले चार विदेशी कोच को रख चुका है। रिचर्ड पाइबस, बॉब वूल्मर, ज्यौफ लॉसन, डेव व्हाटमोर। अब देखना है कि अर्थर किस तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को किस तरह पॉलिश करके अच्छी फॉर्म में लेकर आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें