फोटो गैलरी

Hindi NewsINDvsAus: बड़ा स्कोर न बना पाने पर राहुल का बयान, कहा 'निराश...'

INDvsAus: बड़ा स्कोर न बना पाने पर राहुल का बयान, कहा 'निराश...'

भारतीय ओपनर लोकेश राहुल इस बात से कुछ निराश है कि वह एक बार फिर अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए।               राहुल ने भारत की पहली पारी में 60 रन बनाए जो...

INDvsAus: बड़ा स्कोर न बना पाने पर राहुल का बयान, कहा 'निराश...'
एजेंसीSun, 26 Mar 2017 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ओपनर लोकेश राहुल इस बात से कुछ निराश है कि वह एक बार फिर अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए।
             
राहुल ने भारत की पहली पारी में 60 रन बनाए जो सीरीज में उनका पांचवां अर्धशतक था। राहुल ने 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से पहले तीन अर्धशतकों को शतकों में बदला था और टीम इंडिया के टॉप लिस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। 

रहाणे को स्वीप करने से रोकना चाहता था और कामयाब भी हुआ: लियोन 

उन्होंने रविवार को दूसरे दिन के खेल के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,'मुझे किसी चीज का अफसोस नहीं है लेकिन मैं इस बात से कुछ निराश हूं कि मैं एक बार फिर अच्छी शुरुआत को अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया।' 

बता दें कि राहुल ने इस सीरीज में 64, 90, 51, 67 और 60 के रूप में 5 अर्धशतक बनाए हैं। 

धर्मशाला टेस्ट: जडेजा का एक और कमाल, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

राहुल ने ये भी कहा कि एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर ये उनकी जिम्मेदारी है कि मैं विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय गुजारूं और पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाऊं ताकि हमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरुरत ना पड़े।' 
            
सीरीज में अब तक 342 रन बना चुके राहुल ने कहा कि उनका पांचवां टेस्ट शतक ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने इस सीरीज में बल्लेबाजी का पूरा आनंद उठाया। मैं एक और अच्छी पारी की उम्मीद करता हूं और यह दूसरी पारी में हो सकता है।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें