फोटो गैलरी

Hindi NewsINDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Mar 2017 06:31 PM

ऑस्ट्रेलिया जैसी सशक्त टीम के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

कुलदीप ने शनिवार को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट चटकाकर मेहमान बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। फिरकी गेंदबाज के कोच कपिल पांडे ने यहां यूनीवातार् से कहा, 'मैं कुलदीप की गेंदबाजी देखकर अभिभूत हूं। डेब्यू टेस्ट में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी कर खुद को साबित कर दिया है।'      

'चाइनामैन' कुलदीप के बारे में ये Interesting facts नहीं जानते आप

कोच कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज और बाद में बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में चुने जाने के बावजूद उसे लास्ट इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उसे टीम में शामिल किया गया और आखिरी टेस्ट में उसे मैदान में अपना जौहर दिखाने का मौका मिला जिस पर वह पूरी तरह खरा उतरा। 

कपिल ने आगे कहा, 'अच्छा होता कि वो अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट पूरे करता मगर अभी दूसरी पारी बाकी है और मुझे भरोसा है कि वो ये कारनामा कर दिखाएगा। बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाने वाली पिच पर कुलदीप का प्रदर्शन देख कर मैं काफी संतोष महसूस कर रहा हूं।' 

VIRAL PHOTOS: DRINKS लेकर मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...1 / 3

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...

वसीम अकरम जैसा गेंदबाज बनना चाहते थे कुलदीप

कोच कपिल ने ये भी बताया कि कुलदीप का सपना पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नक्शेकदम पर चलते हुए तूफानी गेंदबाज बनने का था। 
उन्होंने कहा 'मुझे पक्का भरोसा था कि कुलदीप एक ना एक दिन भारतीय टीम में जगह बनाएगा। 2004 में पिता राम सिंह कुलदीप को मेरे पास लाए थे। दस साल का कुलदीप स्कूल क्रिकेट में तेज गेंदबाजी करता था।' 

INDvsAUS: कुलदीप की फिरकी में फंसे कंगारू, 300 रन पर सिमटी पारी

कोच ने कहा, 'उसने मुझसे कहा कि मैं बड़ा होकर वसीम अकरम की तरह तेज गेंदबाज बनना चाहता हूं। मैंने उससे करीब एक हफ्ते तक तेज गेंद फिंकवाई मगर तेज गेंदबाज के लिए जरूरी खूबियां नजर ना आने पर मैंने उससे धीमी गेंद फेंकने को कहा। कुछ दिनों तक ना नुकुर करने के बाद वह मान गया। जुझारूपन से लबरेज कुलदीप ने कड़ा अभ्यास किया और देखते ही देखते उसका चयन अंडर-14 टीम में हो गया।'

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...2 / 3

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...

अंडर-19 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज कुलदीप

जाजमऊ में रोवर्स क्लब में क्रिकेट की शिक्षा ग्रहण करने वाले चाइनामैन गेंदबाज ने अंडर-15,अंडर-16 और अंडर-19 में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंडर-19 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाला कुलदीप देश का एकमात्र गेंदबाज है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में उसने यह उपलब्धि हासिल की थी। पिछले रणजी सत्र में कुलदीप सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज था। इससे पहले दलीप ट्राफी में उसने बेहतरीन लेफ्ट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाजी की थी।

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...3 / 3

INDvsAus: कुलदीप की कामयाबी पर कोच का बयान, कहा पाकिस्तानी गेंदबाज...