फोटो गैलरी

Hindi NewsIPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले 14वें मैच में उतरने वाली मौजूदा विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य कोलकाता ना

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Apr 2017 01:13 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले 14वें मैच में उतरने वाली मौजूदा विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स के समक्ष कड़ी चुनौती पेश करना और अपने विजय पथ पर लौटना होगा। 

वहीं आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट के हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है। 

ऐसी हो सकती है  सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

लीग के शुरुआती दो मैच जीत डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारते हुए टीम को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। 

मुंबई के खिलाफ मिली हार के बावजूद भी सनराइजर्स के शुरुआती दो मैचों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बैंगलोर टीम के पास जहां वॉर्नर के साथ-साथ शिखर धवन, मोएजिज हेनरीक्स, युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं उसके गेंदबाजों की सूची में राशिद खान, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं।

IPL-10 की विस्तृत और खास कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें...

दूसरी तरफ कोलकाता की बल्लेबाजी में गहराई है। कप्तान गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज उसके बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती देते हैं। उसके पास कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनिल नरेन हैं, जो रन रोकने के साथ विपक्षी टीम के विकेट लेने का दम भी रखते हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अंकित राजपूत, उमेश यादव, क्रिस वोक्स पर होगी। 

हैदराबाद और कोलकाता के बीच नौ मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से हैदराबाद ने तीन मैच जीते हैं। 

IPL: विराट ने बनाया रिकॉर्ड लेकिन, महज 3 घंटे में रैना फिर बने नंबर 1

आगे की स्लाइड में देखें, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित टीमें

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत1 / 4

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत

टीमें (सम्भावित) 

सनराइजर्स हैदराबाद 

डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथुन, अभिमन्यू मिथुन, बारिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, बेन लाफलिन और प्रवीण तांबे। 

IPL: हम उथप्पा के बारे में सोच रहे थे, नारायण ने हैरान कर दिया-ईशांत

कोलकाता नाइट राइडर्स

गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्शन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे।

आगे की स्लाइड में देखें, पंजाब और दिल्ली के बीच होगी भिंडत

GLvRPS: गुजरात ने पुणे को 7 विकेट से हराया

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत2 / 4

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत

पंजाब और दिल्ली के बीच होगी भिंडत

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट के हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है। पंजाब को शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उसके घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भिड़ना है। 

वहीं अपने आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 97 रनों से बड़ी जीत करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। 

एक ही दिन में सीजन की 2nd हैट्रिक: बद्री के बाद GL के प्लेयर का कमाल

पुणे को हराने में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के शतक के अलावा कप्तान जहीर खान और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई थी।

दो जीत के साथ इस संस्करण की शानदार शुरुआत करने वाली पंजाब टीम जीत की है्ट्रिक नहीं लगा पाई थी।
दिल्ली की कोशिश अपने घर में पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की होगी। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा ऋषभ पंत, सैम बिलिंग्स और संजू पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। अगर अय्यर अंतिम एकादश में आते हैं तो आदित्य तारे को बाहर बैठना पड़ सकता है।

दिल्ली के पास क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन जैसे अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं, जो उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई प्रदान करते हैं। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। जहीर के अलावा पैट कमिंस, मिश्रा, कागिसो रबाडा जैस गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोक सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल, हाशिम अमला, डेविड मिलर अच्छी फॉर्म में हैं। मनन वोहरा और रिद्धिमान साहा ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। 

IPL10: सीजन की पहली हैट्रिक, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया कमाल

पंजाब की गेंदबाजी मुख्यत: तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल पर निर्भर है। ईशांत शर्मा और वरुण एरॉन भी टीम की गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं।

आगे की स्लाइड में देेखें, संभावित टीमें

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत3 / 4

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत

टीमें (संभावित) 

किंग्स इलेवन पंजाब 

ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन।

IPL10: पहले दिन ही विराट ने मचाया धमाल, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली डेयरडेविल्स

जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावणे, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कालोर्स ब्रैथवेट, सैम बिलिंग्स, बेन हिल्फेनहास 

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत4 / 4

IPL10: घर में पंजाब को कड़ी चुनौती देगी दिल्ली, KKR की SRH से भिड़ंत