फोटो गैलरी

Hindi Newsपवन नेगी ने युवराज को पीछे छोड़ा, जानिए क्या है कारण

पवन नेगी ने युवराज को पीछे छोड़ा, जानिए क्या है कारण

आईपीएल-9 के लिए लगी बोली में सबसे बड़े ‘सरप्राइज’ दिल्ली के ऑलराउंडर पवन नेगी रहे। नेगी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था। पिछली...

पवन नेगी ने युवराज को पीछे छोड़ा, जानिए क्या है कारण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 07 Feb 2016 09:04 AM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल-9 के लिए लगी बोली में सबसे बड़े ‘सरप्राइज’ दिल्ली के ऑलराउंडर पवन नेगी रहे। नेगी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था। पिछली बार 16 करोड़ पाने वाले युवराज सिंह भी उनसे पीछे रह गए। उन्हें 7 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

नेगी के 24 घंटे में दिन फिरे
एक दिन पहले शुक्रवार को पवन नेगी को टी-20 विश्व कप की टीम में जगह मिली थी। 23 वर्षीय नेगी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। वह इतनी बड़ी रकम पाने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी भी बने जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

युवी को इसलिए घाटा :
वर्ष 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने वाले युवराज का प्रदर्शन बेहद फीका रहा था। उन्होंने आईपीएल-8 के 14 मैचों में 19 की औसत से सिर्फ 248 रन बनाए थे और दो ही अर्धशतक लगा सके थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें