फोटो गैलरी

Hindi News5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD

आईपीएल-10 की नीलामी की बड़ी बातें... इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्ह

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 07:09 PM

आईपीएल-10 की नीलामी की बड़ी बातें...

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि कई चर्चित नामों की अनदेखी के बीच कुछ अनजान घरेलू क्रिकेटरों पर भी फ्रेंचाइजियों ने मोटी रकम खर्च की।

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद

नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी धनराशि बटोरने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी मिल्स रहे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा। कुल 350 खिलाड़ी नीलामी में शामिल थे, जिनमें आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 91.15 करोड़ रुपये खर्च करके 66 खिलाड़ियों को खरीदा। स्वाभाविक था कि सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ी खरीदे गए। भारत के 39 खिलाड़ियों ने आईपीएल अनुबंध हासिल किया जबकि 27 विदेशी खिलाड़ी भी अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े। आगे की स्लाइड में पढ़ें अफगानिस्तान का कौन सा खिलाड़ी बना 'करोड़पति'...

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD1 / 4

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD

अफगानिस्तानी क्रिकेटर बना 'करोड़पति'

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान अरमान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपये की बोली लगाई, जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी सनराइजर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा। ये दोनों आईपीएल से जुड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में से कुछ ने मोटी रकम बटोरी। आगे की स्लाइड में पढ़ें किन भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों ने बरसाया धन...

..तो इसलिए विराट की टीम RCB और IPL से हट गए स्टार्क

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD2 / 4

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD

इन घरेलू क्रिकेटरों पर बरसा धन...

तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपये खर्च किए जो 10 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस से 30 गुना अधिक है। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्थानीय फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ने दो करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा। पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम को नेट पर गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के लिए आरसीबी ने दो करोड़ रुपये खर्च किए जबकि कनार्टक के युवा ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के लिए मुंबई इंडियन्स ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई।

IPL 10 AUCTION: कौन खिलाड़ी बिका, कौन नहीं, ये है FULL LIST

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर तेज गेंदबाज वरुण आरोन को किग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा जबकि लेग स्पिनर कर्ण शर्मा तीन करोड़ 20 लाख रुपये में मुंबई की टीम के साथ जुड़े। बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी को आरसीबी ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। यह हालांकि उन्हें पिछले साल मिली आठ करोड़ 50 लाख रुपये की राशि से काफी कम है। उन्हें पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन लौटा खाली हाथ...

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD3 / 4

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD

ये क्रिकेटर लौटे खाली हाथ...

चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा जैसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ियों को हालांकि कोई खरीदार नहीं मिला। इन दोनों का बेस प्राइस 50 लाख और दो करोड़ रुपये था। इरफान पठान में भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। विदेशों के जिन मशहूर खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला उनमें दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर भी शामिल हैं, जो आईसीसी की मौजूदा वनडे और टी-20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं।

निश्चित तौर पर आज का दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नाम रहा। स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जबकि मिल्स भी उनके करीब पहुंचने में सफल रहे। ये दोनों आईपीएल 10 की नीलामी में मिलियन डॉलर क्रिकेटर बने। इंग्लैंड के ही क्रिस वोक्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाई। आक्रामक बल्लेबाज जैसन रे पहले दौर की नीलामी में नहीं बिके लेकिन दूसरे दौर में गुजरात लॉयन्स ने उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा। 

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD4 / 4

5 अप्रैल से IPL10 का आगाज, स्टोक्स बिके 14.5 Cr में और ये रहे UNSOLD