फोटो गैलरी

Hindi NewsIPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 12:51 PM

आरपीएस को मिला नया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग में के अभी तक खेले गए नौ सीजन में 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धौनी अब 10वें सीजन में अलग रोल में दिखेंगे। आईपीएल-10 की नीलामी से एक दिन पहले ही खबर आई कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) ने धौनी को कप्तान के पद से हटा दिया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि धौनी ने खुद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।

SHOCKING! IPL-10 नीलामी में इसलिए इन्हें मिला उम्मीद से कहीं ज्यादा

धौनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इस सीजन में आरपीएस के नए कप्तान होंगे। नौ में से आठ बार चेन्नई सुपरकिंग्स और एक बार आरपीएस के कप्तान रह चुके धौनी ने अगर कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद लिया है तो ये उनका एक लॉजिकल फैसला नजर आता है। आगे की स्लाइड में पढ़ें आखिर क्यों धौनी ले सकते हैं कप्तानी छोड़ने का फैसला...

..तो इसलिए विराट की टीम RCB और IPL से हट गए स्टार्क

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद1 / 4

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद

धौनी ने अगर कप्तानी छोड़ी तो ये फैसला...

2017 की शुरुआत में ही धौनी ने टीम इंडिया की टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो आईपीएल में कप्तानी करते रहेंगे। कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में धौनी ने खुलकर बल्लेबाजी की। उनके बल्लेबाजी के अंदाज में बेफिक्री नजर आ रही थी। ऐसा नहीं था कि धौनी कप्तानी छोड़ने के बाद एकदम साइडलाइन हो गए, अहम मौकों पर विराट कोहली उनसे ही सलाह मांगते हुए नजर आ रहे थे। ये सब दिखाता है कि धौनी को ये बहुत अच्छे से पता होता है कि कब टीम में दूसरा खिलाड़ी कमान संभालने के लिए तैयार हो रहा है। आरपीएस के लिए पिछला सीजन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था। टीम के बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे, तो टीम को लगातार हार का ही सामना करना पड़ा था।

IPL 10 AUCTION: कौन खिलाड़ी बिका, कौन नहीं, ये है FULL LIST

धौनी ने कप्तानी छोड़ दी है और अब ऐसा हो सकता है कि आरपीएस की ओर से उनकी कुछ ताबड़तोड़ पारी देखने को मिले। स्मिथ अग्रेसिव कप्तान हैं और धौनी इस बात को अच्छे से जानते हैं। आगे की स्लाइड में पढ़ें धौनी की कप्तानी के बारे में आरपीएस की तरफ से क्या बयान आया...

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद2 / 4

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद

धौनी हटे नहीं उन्हें कप्तानी से हटाया गया...

आरपीएस के मालिक संजीव गोयंका ने अपने बयान में कहा, 'धौनी ने कप्तानी छोड़ी नहीं है। हमने आने वाले सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया है। सच बताएं तो हमारे लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था। हम चाहते हैं कि कोई युवा टीम की कमान संभाले और आने वाले सीजन में टीम को नए सिरे से तैयार करे।' आगे की स्लाइड में पढ़ें धौनी के कप्तानी से हटने पर किस तरह के रिऐक्शन्स आए...

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद3 / 4

IPL-10: पुणे की कप्तानी से हटे धौनी तो 'ऐसे' छिड़ गया विवाद

धौनी की कप्तानी छोड़ने को लेकर आए ये REACTIONS