फोटो गैलरी

Hindi Newsविराट में बेहतरीन कप्तानी की क्षमता: अमित मिश्रा

विराट में बेहतरीन कप्तानी की क्षमता: अमित मिश्रा

करीब चार वर्षों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक अच्छे कप्तान हैं और हमेशा अपनी टीम के खिलाड़ियों का...

विराट में बेहतरीन कप्तानी की क्षमता: अमित मिश्रा
एजेंसीFri, 24 Jul 2015 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

करीब चार वर्षों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक अच्छे कप्तान हैं और हमेशा अपनी टीम के खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।
      
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का हिस्सा बनाए गए मिश्रा ने करीब चार वर्षों के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है और वह कोहली की कप्तानी में 12 अगस्त से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। टीम में वापसी से खुश मिश्रा ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह एक अच्छे कप्तान हैं और उनमें बेहतरीन क्षमता है। चाहे वह वनडे मैच हो या कोई भी फॉर्मेट हो, कोहली ने अच्छा काम किया है।’’
    
भारतीय लेग स्पिनर मिश्रा ने कहा कि कोहली हमेशा अपने साथी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और अपने साथियों के साथ खड़े रहते हैं। उनमें क्षमता है और समय-समय पर उन्होंने खुद को साबित भी किया है।’’
     
वर्ष 2011 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले 32 वर्षीय मिश्रा ने श्रीलंका में खेलने से पहले पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के प्रदर्शन को देखने की जरूरत नहीं बताते हुए कहा कि आपको अपना मनोबल बढ़ाने के लिए किसी (यासिर शाह के संदर्भ में) के प्रदर्शन को देखने की जरूरत नहीं है। मुझे हमेशा खुद पर भरोसा रहा है। मैं अच्छी फॉर्म में हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं इसलिए मैं आश्वस्त हूं लेकिन परिस्थितियों के अनुरूप जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण है। यासिर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।
    
हरियाणा की ओर से खेलने वाले मिश्रा फिलहाल भारत-ए टीम में शामिल हैं और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच में भी वह खेले थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुद पर बेवजह बोझ नहीं डालना चाहता हूं। मैं खुले दिमाग से वहां जाना चाहता हूं और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहता हूं। यदि मुझे मौका मिलता है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगा। मैं वापसी से खुश हूं। हां, यह कड़ा दौरा होगा। उनके पास स्पिन गेंदबाजी के अच्छे बल्लेबाज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें