फोटो गैलरी

Hindi Newsअश्विन की फिरकी के आगे नतमस्तक हुई दक्षिण अफ्रीका, 9 साल बाद विदेशी पिच पर गंवाई टेस्ट सीरीज

अश्विन की फिरकी के आगे नतमस्तक हुई दक्षिण अफ्रीका, 9 साल बाद विदेशी पिच पर गंवाई टेस्ट सीरीज

भारत ने नागपुर टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 9 साल बाद टेस्ट की नंबर वन टीम दक्षिण अफ्रीका ने विदेशी पिचों पर टेस्ट सीरीज...

अश्विन की फिरकी के आगे नतमस्तक हुई दक्षिण अफ्रीका, 9 साल बाद विदेशी पिच पर गंवाई टेस्ट सीरीज
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 27 Nov 2015 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने नागपुर टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 9 साल बाद टेस्ट की नंबर वन टीम दक्षिण अफ्रीका ने विदेशी पिचों पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। इतना ही नहीं 10 साल बाद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को मात दी है। आर अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में सात विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीका 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 रनों पर ही सिमट गई। हाशिम अमला और फाफ डुप्लेसी ने 39-39 रनों की पारी खेली।

अमित मिश्रा ने कप्तान हाशिम अमला और फाफ डुप्लेसी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ी। रही सही कसर आर अश्विन ने जेपी डुमिनी और डेन विलास को आउट कर निकाल दी।

अमला ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर 72 रनों की अहम साझेदारी निभाई थी। अमला ने 167 और डुप्लेसी ने 152 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन 32 रन पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम को तीसरा झटका डीन एल्गर के रूप में लगा। आर अश्विन ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। एल्गर ने 18 रनों की पारी खेली।

इसके बाद एबी डिविलियर्स और अमला के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने बहुत खूबसूरत गेंद के जरिए तोड़ा। कैरम गेंद फेंकते हुए अश्विन ने डिविलियर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एलबीडब्ल्यू आउट हुए डिविलियर्स ने 9 रनों की पारी खेली।

इसके बाद अमला और डुप्लेसी विकेट पर लंबे समय तक टिके रहे। दोनों ने मिलकर मेहमान टीम के लिए जीत की आस जगाई। मिश्रा ने पहले अमला को पवेलियन भेजा और फिर डुप्लेसी को क्लीन बोल्ड कर दिया।

डेन विलास के साथ मिलकर जेपी डुमिनी ने 29 रनों की साझेदारी निभाई। अश्विन ने जेपी डुमिनी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। डुमिनी 19 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। अश्विन ने इसी ओवर में विलास को भी चलता किया और भारत की जीत सुनिश्चित की।

कगीसो रबादा और मोर्न मोर्केल को भी अश्विन ने ही आउट कर भारत को यह जीत दिलाई। अश्विन ने 66 रन देकर 7 विकेट झटके वहीं अमित मिश्रा ने तीन विकेट लिए।

इससे पहले नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी महज 79 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 173 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मोहाली टेस्ट जीतने के बाद बेंगलुरु टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस तरह से भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को जीत लिया है। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें