फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस

इस तरह से फिसले दो अहम कैच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन कीटन जेनिंग्स और मोईन अली की पारियों से

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Dec 2016 09:32 AM

इस तरह से फिसले दो अहम कैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन कीटन जेनिंग्स और मोईन अली की पारियों से इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर ठीक-ठाक रन बना लिए हैं। जेनिंग्स ने सेंचुरी जड़ी और मोइन के बल्ले से पचासा निकला लेकिन ये दोनों इतने रन नहीं बना पाते अगर टीम इंडिया ने दो अहम कैच टपकाए नहीं होते।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी इस टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की फील्डिंग काफी खराब रही। टीम इंडिया कुछ अहम कैच टपकाए और जो टीम के लिए गले की फांस बन गए। अपने डेब्यू टेस्ट में ही सेंचुरी लगाने वाले कीटन जेनिंग्स बहुत पहले ही आउट हो गए होते अगर उन्हें उमेश यादव की गेंद पर जीवनदान ना मिला होता। इंग्लैंड की पारी शुरू ही हुई थी कि चौथे ओवर में करुण नायर ने उनका कैच छोड़ दिया था।

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस1 / 4

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस

शून्य के स्कोर पर मिला था जेनिंग्स को जीवनदान

इंग्लैंड पारी का चौथा ओवर था और जेनिंग्स 7 गेंद खेलने के बाद खाता नहीं खोल पाए थे। उमेश यादव ये ओवर फेंक रहे थे और जेनिंग्स पहली दो गेंद पर भी खाता नहीं खोल पाए थे। 9 गेंद पर खाता नहीं खोल पाने के बाद उन्होंने 10वीं गेंद हवा में खेल दी। यादव ने एक्स्ट्रा बाउंस वाली गेंद फेंकी जेनिंग्स ने गली में शॉट खेला, जो हवा में था। गली में खड़े करुण नायर ने बाएं तरफ डाइव लगाई और उनका हाथ भी गेंद तक पहुंचा लेकिन वो इस कैच को लपक नहीं पाए। इस तरह से जेनिंग्स को शून्य रन पर जीवनदान मिला और फिर उन्होंने सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं। 

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस2 / 4

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस

अली का भी कैच लपका नहीं टपका दिया गया

इंग्लैंड की पारी के 56वें ओवर की पहली गेंद पर अली को भी जीवनदान मिला। अली उस समय 13 रन पर खेल रहे थे। उमेश यादव की ही गेंद थी और इस बार कैच टपकाने वाले और कोई नहीं टीम इंडिया टेस्ट कप्तान विराट कोहली थे। यादव की शानदार गेंद पर अली इसे दूसरी स्लिप की ओर हवा में खेल बैठे। उन्हें जिस गेंद पर आउट होना चाहिए था, उस पर चौका मिल गया। अली ने इस जीवनदान को फिफ्टी में बदला। अली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप में गई और कोहली इस कैच को ठीक से जज नहीं कर पाए। इस ड्रॉप कैच के साथ टीम इंडिया की मुश्किलें भी मैच में बढ़ गई थीं। दोनों DROPPED CATCHES का वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें...

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस3 / 4

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस

4th TEST DAY-1: टीम इंडिया की खराब फील्डिंग

स्टार स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया की खराब फील्डिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप ये दोनों ड्रॉप कैचों के अलावा देख सकते हैं कि किस तरह टीम इंडिया ने अपने लिए कुछ अहम मौके गंवा दिए। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें...

VIDEO: वीरू की 219 रनों की पारी, टूटा था तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वानखेड़े की पिच काफी हद तक 2012 जैसी है: अश्विन

INDvsENG: भुवनेश्वर का थ्रो लगा अंपायर के सिर पर, उसके बाद...

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस4 / 4

VIDEO: ये दो DROPPED CATCHES बने टीम इंडिया की गले की फांस