फोटो गैलरी

Hindi News3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 01:52 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा के बीच बेहतरीन साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई। इस बीच स्टेडियम में एक मजेदार नजारा देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने फैन महात्मा गांधी के वेश में नजर आए।

रांची के मौसम के करटवट बदलते ही जेएससीए स्टेडियम का माहौल भी बदल गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकटर भी रांची के इस मौसम के फैन बन गए हैं। ब्रेट ली ने कहा कि रांची का मौसम इंग्लैंड की याद दिलाता है। लॉड्स और ओवल में ऐसा ही मौसम होता है। 

शाहिद अफरीदी को ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली 'ये' खास जगह

रांची के मौसम बदले मिजाज के कारण ही चौथे दिन का खेल फ्लड लाइट की रौशनी में ही शुरू हुआ। की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। लगा कि कभी बारिश हो जाएगी। इसबीच मैच निर्धारित समय पर शुरू हुआ। कम रौशनी के कारण शुरुआत में ही फ्लड लाइट जला दी गई। लंच तक आसमान साफ होने लगा था। हालांकि हल्के बादल अब भी छाए हुए हैं। 

आगे की स्लाइड में देखें बापू के लुक में फैन...

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम1 / 6

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

पुजारा (नाबाद 164) और साहा (नाबाद 59) के बीच बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत ने लंच तक अपनी पहली पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 435 रन बना लिए हैं। भारत तब तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 451 रनों के मुकाबले से महज 16 रन पीछे थी।

पुजारा और साहा के बीच अभी तक सातवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पुजारा ने इससे पहले मुरली विजय (82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी भी की थी। इन्हीं दो साझेदारियों के दम पर भारत, ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर का मजबूत जवाब देने में अभी तक सफल रहा है।

आगे की स्लाइड में देखें बापू के लुक में फैन...

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम2 / 6

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

साहा-पुजारा की जोड़ी ने तीसरे दिन शनिवार को आखिरी सत्र में मैदान पर कदम रखा था। भारत ने तीसरे दिन की समाप्ति छह विकेट के नुकसान पर 360 रनों पर की थी। उसी स्कोर से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम को चौथे दिन साहा और पुजारा ने और मजबूती प्रदान की। 

ऑस्ट्रेलिया इस कोशिश में था कि वह पहले सत्र में भारत के बाकी चार विकेट जल्दी चटका देगा, लेकिन साहा और पुजारा ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। इस जोड़ी ने चौथे दिन के पहले सत्र में 75 रन जोड़े।

आगे की स्लाइड में देखें उत्साहित फैन... 

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम3 / 6

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

हालांकि दिन के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अंपायर ने साहा को पगबाधा करार दे दिया था, लेकिन साहा द्वारा रिव्यू लेने के बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। 

इसके बाद भी साहा को एक और जीवनदान मिला। 150वें ओवर में स्टीव ओकीफ की गेंद ने साहा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड उसे पकड़ नहीं पाए और गेंद वेड के पैड से टकरा कर चली गई। इससे पहले 149वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर पुजारा ने अपने 150 रन पूरे किए। वह पांचवीं बार 150 का आंकड़ा छूने में सफल हुए हैं। 

आगे की स्लाइड में देखें उत्साहित फैन... 

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम4 / 6

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

साहा ने 154वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में पुजारा शुरू से ही सबसे बड़ी चुनौती साबित हुए हैं। अब साहा का साथ पुजारा को मिलने से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी और बढ़ गई है।

पुजारा ने अभी तक अपनी पारी में 434 गेंदें खेली हैं और 18 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया है। साहा ने अभी तक 122 गेंदों का सामना किया है। वह चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

आगे की स्लाइड में देखें उत्साहित फैन... 

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम5 / 6

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने अभी तक चार विकेट लिए हैं। जोस हाजलेवुड और ओकीफ एक-एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। साहा, विजय के अलावा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी 67 रनों का पारी खेली थी। वह मैच के दूसरे दिन ही पवेलियन लौट गए थे। तीसरे दिन भारत ने विजय, विराट कोहली (6), अजिंक्य रहाणे (14), करुण नायर (23), रविचंद्रन अश्विन (3) के महत्वपूर्ण विकेट गंवाए थे।

रांची टेस्ट LIVE:भारत को मिली बढ़त, पुजारा-साहा की जोड़ी से परेशान AUS

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम6 / 6

3rd TEST PICS: जब पुजारा की बैटिंग देखने 'बापू' भी पहुंच गए स्टेडियम