फोटो गैलरी

Hindi NewsINDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

अजेय रथ पर सवार टीम इंडिया पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी में

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 08:03 PM

अजेय रथ पर सवार टीम इंडिया

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और पिछले 19 टेस्ट मैचों में एक बार भी हार का मुंह नहीं देखा है।

PAK क्रिकेटर उमर ने विराट से तुलना पर दिया मजाकिया और अटपटा बयान

सीरीज में बहुत कुछ खास देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। अगर आपको भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है तो पहले कुछ बातें आपके लिए जान लेना बेहद जरूरी है। आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसा रहा है भारत का पूरा सीजन...

विराट का खुलासा, ऐसे उनके अग्रेशन को कोच कुंबले ने किया कंट्रोल

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी1 / 6

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

1- आसान नहीं होगी ऑस्ट्रेलिया की राह

स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ भारत की 2016—17 सीजन की ये चौथी और आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज होगी। टीम इंडिया इससे पहले न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हरा चुकी है। भारत की नजरें लगातार सातवीं सीरीज जीतने पर टिकी हैं, जिस क्रम की शुरुआत 2015 में श्रीलंकाई सरजमीं पर हुई तीन मैचों की सीरीज के साथ हुई थी। भारत की जीत में कई चीजों की अहम भूमिका है और इसमें सबसे अहम कप्तान विराट कोहली की बल्ले से बेहतरीन फॉर्म है। भारतीय कप्तान ने मोर्चे से अगुवाई की है और पिछली चार सीरीज में चार डबल सेंचुरी जड़ी है। विराट ने इस दौरान पिछले 13 टेस्ट में 80 से अधिक की औसत से 1457 रन बनाए और भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके कप्तान को विफल करने का तरीका ढूंढना होगा। आगे की स्लाइड में पढ़ें अश्विन और जडेजा हो सकते हैं ट्रंप कार्ड...

भज्जी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिए ताने, स्मिथ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी2 / 6

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

2- अश्विन और जडेजा की धांसू जोड़ी...

भारत के अच्छे प्रदर्शन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की भी अहम भूमिका रही है। ये दोनों आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप दो नंबर पर हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन ने पिछले 13 मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उन्होंने आठ बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए और उनकी औसत 24 से कुछ अधिक की रही। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 10 टेस्ट में 25 से कुछ कम की औसत से 49 विकेट हासिल किए। अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को रौंदने में अहम भूमिका निभाई थी और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनसे काफी उम्मीदें होंगी। इन तीन खिलाड़ियों के निरंतर प्रदर्शन के अलावा मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा और अन्य गेंदबाजों का योगदान भी खास रहा है। लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल से निकालकर मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कोच अनिल कुंबले ने भी कहा था कि भारत ने चोट के अलावा कई कारणों से इस अजेय सफर के दौरान एकजैसी प्लेइंग इलेवन नहीं उतारी और हर बार विकल्प के रूप में उतरे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012—13 सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ खेलने के दौरान से घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। टीम ने इस दौरान 20 मैच खेले जिसमें से 17 में जीत दर्ज की जबकि तीन ड्रॉ रहे। आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसा रहेगा पिच का मिजाज...

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी3 / 6

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

3- पिच से मिल सकती है तेज गेंदबाजों को मदद लेकिन...

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के क्यूरेटर और पूर्व तेज गेंदबाज पांडुरंग सलगांवकर के मुताबिक पिच से गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने तब मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। टीम को इसके बाद से चार टेस्ट की दो सीरीज में 2-0 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा जबकि उसे 2012-13 में पिछली सीरीज में 0-4 से वाइटवाश का सामना करना पड़ा। अगर उछाल मिलता है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों की रणनीति देखने लायक होगी। विराट और मिशेल स्टार्क के बीच कुछ शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। आगे की स्लाइड में पढ़ें टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है...

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी4 / 6

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

4- तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से पहले भारत में पिछली सीरीज 1969-70 में जीती थी जो दिखाता है कि भारत की धीमी और टर्न लेती पिचें उसे अधिक रास नहीं आती। भारत के मैच में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों अश्विन, जडेजा और जयंत यादव के साथ उतरने की उम्मीद है। जयंत इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने से पहले अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए। इसके बाद वो बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में भी नहीं खेले। आगे की स्लाइड में पढ़ें किन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर होगी नजर और कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन...

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी5 / 6

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी

5- वॉर्नर-स्मिथ पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और कप्तान स्मिथ के इर्द-गिर्द घूमेगी। वॉर्नर अच्छी फॉर्म में हैं और स्वदेश में टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे थे। स्मिथ ने भारत के पिछले दौरे पर दो टेस्ट में 40 से अधिक की औसत से रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा था। वॉर्नर ने अपने 18 शतक में से 17 ऑस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका में बनाए हैं और ऐसे में उन्हें भी उपमहाद्वीप में खुद को साबित करना होगा। 

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः के.एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, नाथन ल्योन, जोश हेजलवुड।

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी6 / 6

INDvsAUS MATCH PREVIEW: इन पांच बातों को जानना जरूरी