फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलिया मीडिया ने फिर साधा विराट पर निशाना, कहा 'क्लासलेस...'

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने फिर साधा विराट पर निशाना, कहा 'क्लासलेस...'

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक बार फिर भारत के कैप्टन विराट कोहली को अपना निशाना बना लिया है। दरअसल, बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर अखबारों मे विराट के व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने मैच खत्म...

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने फिर साधा विराट पर निशाना, कहा 'क्लासलेस...'
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक बार फिर भारत के कैप्टन विराट कोहली को अपना निशाना बना लिया है। दरअसल, बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर अखबारों मे विराट के व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद विराट के दिए गए बयान को बचकाना और क्लासलेस कहा है, जिसमें विराट ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब दोस्त नहीं हैं।

दरअसल, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोबारा दोस्ती कर सकते हैं।

NZvSA : बारिश से तीसरा मैच ड्रॉ, द.अफ्रीका ने अपने नाम की सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी डेली टेलिग्राफ ने लिखा, 'विराट को हाथ मिलाकर सीरीज की बातों को भूल जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने बच्चों जैसा बर्ताव किया।'

द ऑस्ट्रेलियन अखबार के पीटल लेलॉर ने लिखा, सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन ने भारतीय टीम को ड्रिंक का ऑफर दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने उसे ठुकरा दिया। लेलॉर के मुताबिक भारतीय टीम का ये व्यवहार खेल भावना के बिल्कुल उलटा था।

INDvPAK: इस साल के अंत तक हो सकती है भारत-पाक क्रिकेट सीरीज!

बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं विराट की तुलना तो स्टीव स्मिथ से भी की गई। स्मिथ ने मुरली विजय को गाली देने के बाद माफी मांगी थी। हेरल्ड सन अखाबर ने लिखा, 'कोहली को अपने बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए, स्टीव ने भी ऐसा किया।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें