फोटो गैलरी

Hindi NewsINDvsAUS: 3rd टेस्ट में कमिंस ने लिए विराट समेत 4 विकेट, तारीफ में साकेर बोले..

INDvsAUS: 3rd टेस्ट में कमिंस ने लिए विराट समेत 4 विकेट, तारीफ में साकेर बोले..

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच डेविड साकेर ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जमकर तारीफ की है और कहा है कि...

INDvsAUS: 3rd टेस्ट में कमिंस ने लिए विराट समेत 4 विकेट, तारीफ में साकेर बोले..
एजेंसीSun, 19 Mar 2017 10:24 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच डेविड साकेर ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जमकर तारीफ की है और कहा है कि कमिंस ने उनकी उम्मीदों को बढ़ा दिया है।

चोट से उबरकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए कमिंस ने तीसरे टेस्ट  के तीसरे दिन लोकेश राहुल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे तथा रविचंद्रन अश्विन के अहम विकेट लिए।

मैच के बाद साकेर ने कहा, 'मैंने रात में सोचा था कि वह (कमिंस) अच्छी गेंदबाजी करेंगे लेकिन उन्होंने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ विकेट लेने वाली गेंदें डालीं। उनका साथ देने के लिए चयनकतार्ओं का धन्यवाद।'

शाहिद अफरीदी को ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली 'ये' खास जगह

उन्होंने कहा, 'भारत में गेंद की रफ्तार बड़ी बात होती है, क्योंकि विकेट से इतनी तेजी नहीं मिलती है। लेकिन उन्होंने उम्मीद से अच्छी गेंदबाजी की। हम जानते हैं कि उनमें कितनी प्रतिभा है। उनको अच्छा प्रदर्शन करते देखना सुकून देने वाला है।'

साकेर ने कहा, 'इस टेस्ट मैच में हमने उन पर किसी तरह का पाबंदी नहीं लगाई। यह हमारे लिए अहम मैच है। अगर वह उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो यह अच्छी बात है। यहां क्रिकेट खेलना मुश्किल है, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं इसलिए कप्तान उन्हें रोकना नहीं चाहेंगे।'

EXCLUSIVE: हादसे के दौरान 5 स्टार होटल से धौनी के तीन मोबाइल चोरी

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कल (रविवार) उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करनी होगी। अगर हमें आखिरी दिन गेंजबाजी करनी पड़ी तो मुझे लगता है कि पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी। उन्होंने अब तक अच्छा काम किया है।'

उन्होंने कहा, 'चयनकतार्ओं के लिए यह थोड़ी परेशानी की बात होगी, लेकिन यह देखना अच्छी बात है। कमिंस ने आज अच्छा किया। जोस और मिशेल मार्श ने भी इस ग्रीष्मकाल में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद हमारे पास जेम्स पैटिंसन हैं। उन्होंने जिस तरह से शेफील्ड शील्ड टूनार्मेंट में गेंदबाजी की है वह अच्छा है। यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।'

उन्होंने कहा, 'विश्व क्रिकेट में मजबूत रहने के लिए आपको अच्छे गेंदबाजों के समूह की जरूर होती है। हमारे पास इस समय ऐसा समूह है लेकिन अभी उसे लेकर कुछ समस्या है।'

रांची टेस्ट DAY 4 LIVE: पुजारा-साहा पर लीड दिलाने की जिम्मेदारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें