फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपीएल में खेलेंगे विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी

आईपीएल में खेलेंगे विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी

पांचवीं बार आईसीसी विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही अभी जश्न में डूबी हो, लेकिन उनके लिए अगले कुछ महीने बहुत ही व्यस्तता से भरे रहने वाले हैं। विश्व कप के 44 दिवसीय लंबे...

आईपीएल में खेलेंगे विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी
एजेंसीThu, 02 Apr 2015 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पांचवीं बार आईसीसी विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही अभी जश्न में डूबी हो, लेकिन उनके लिए अगले कुछ महीने बहुत ही व्यस्तता से भरे रहने वाले हैं।

विश्व कप के 44 दिवसीय लंबे टूर्नामेंट के बाद कई कंगारू खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में जुट गए हैं।

विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी आठ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के आठवें संस्करण में भी खेलते नजर आएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार केवल माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, मिशेल मार्श और जेवियर डोहार्टी आईपीएल-8 का हिस्सा नहीं होंगे।

वैसे कुल 25 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल-8 में खेलेंगे, जबकि आठ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोच के तौर पर विभिन्न टीमों के साथ व्यस्त होंगे। इसमें रिकी पोंटिंग (मुंबई इंडियंस), टॉम मूडी (सनराइजर्स हैदराबाद) और ट्रेवर बेलिस (कोलकाता नाइटराइडर्स) मुख्य कोच की भूमिका में होंगे।

आईपीएल-8 24 मई को खत्म होगा। इसके कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी।

आईपीएल-8 में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी :

चेन्नई सुपर किंग्स : माइक हसी, एंड्रियू टी, एंडी बिकेल (गेंदाबाजी कोच), स्टीन रिक्सन (क्षेत्ररक्षण कोच)।

दिल्ली डेयरडेविल्स : नैथन काउल्टर-नील, गुरिंदर संधु, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोनिस।

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, जो डेवेस (गेंदबाजी कोच)।

कोलकाता नाइटराइडर्स : पैट कमिंस, ब्रैड हॉज, ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच)।

मुंबई इंडियंस : जोश हेजलवुड, एरन फिंच, एडेन ब्लीजार्ड, रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच)।

राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन, जेम्स फॉल्कनर, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, बेन कटिंग।

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर : मिशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, सिन एबॉट, ट्रेंट वुडहिल (बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच)।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक, डॉम मूडी (मुख्य कोच), सिमन हेल्मट (सहायक कोच)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें