फोटो गैलरी

Hindi NewsB'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

...इसलिए विराट के फेवरेट हैं साहा टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सबसे ज्यादा फायदा रिद्धामान साहा को मिला। धौनी के संन्यास के बाद से साहा टेस्ट

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Oct 2016 12:29 PM

...इसलिए विराट के फेवरेट हैं साहा

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सबसे ज्यादा फायदा रिद्धामान साहा को मिला। धौनी के संन्यास के बाद से साहा टेस्ट टीम के एक अहम सदस्य हो चुके हैं और मौका पड़ने पर खुद को साबित भी किया है। साहा का जन्म 24 अक्टूबर 1984 को हुआ था और वो आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।

साहा के बारे में कुछ बहुत इंटरेस्टिंग FACTS हैं, जो जानकर आप बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। साहा के लिए विराट कोहली बोल चुके हैं कि मौजूदा समय में वो देश के बेस्ट विकेटकीपर हैं। आगे की स्लाइड में देखिए साहा की जिंदगी से जुड़े कुछ बेहद इंटरेस्टिंग FACTS-

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर1 / 6

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

#1

क्रिकेट के शुरुआती दिनों में साहा विकेटकीपर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते थे। टेनिस बॉल से खेलते हुए साहा तेज गेंदबाजी करते थे। विकेटकीपिंग उन्होंने तब शुरू की जब लेदर बॉल से खेलना शुरू किया।

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर2 / 6

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

#2

क्रिकेट साहा की पहली पसंद नहीं था। साहा फॉर्मूला वन ड्राइवर बनना चाहते थे, लेकिन पैसों की तंगी के चक्कर में उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अब प्लेस्टेशन के जरिए साहा अपना यह सपना पूरा करते हैं।

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर3 / 6

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

#3

साहा की लवस्टोरी भी बहुत इंटरेस्टिंग है। साहा अपनी पत्नी देबारती से ऑरकुट पर मिले थे। दोनों ने चार साल डेट करने के शादी की। 2011 में साहा ने शादी की। इस शादी में महज 200 लोग ही शरीक हुए थे।

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर4 / 6

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

#4

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में सेंचुरी लगाने वाले साहा इकलौते बल्लेबाज हैं। 2014 आईपीएल फाइनल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स इेलवन पंजाब की ओर से 55 गेंद पर 115 रन ठोके थे। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब यह मैच हार गया था।

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर5 / 6

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर

#5

साहा ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 31.09 की औसत से 684 रन बनाए हैं। उनके नाम पर एक सेंचुरी और चार हाफसेंचुरी दर्ज हैं।

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर6 / 6

B'DAY SPECIAL: धौनी का ये 'रिप्लेसमेंट' नहीं बनना चाहता था क्रिकेटर