फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: ग्रीन पार्क पर एकसाथ दिखे टीम इंडिया के 'एवरग्रीन' टेस्ट कप्तान

VIDEO: ग्रीन पार्क पर एकसाथ दिखे टीम इंडिया के 'एवरग्रीन' टेस्ट कप्तान

टीम इंडिया के 500वें टेस्ट मैच के खास मौके पर कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह...

VIDEO: ग्रीन पार्क पर एकसाथ दिखे टीम इंडिया के 'एवरग्रीन' टेस्ट कप्तान
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Sep 2016 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के 500वें टेस्ट मैच के खास मौके पर कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी समेत पूर्व टेस्ट कप्तानों को सम्मानित किया।

मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और यूपीसीए सचिव और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह हुआ। राज्यपाल ने सभी पूर्व कप्तानों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व महिला क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया गया।

दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, के. श्रीकांत, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और धौनी को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूरा ग्रीन पार्क स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके अलावा राज्यपाल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयम्सन को भी सम्मानित किया।

मैच शुरू होने से पहले कुछ बूंदे ग्रीन पार्क मैदान पर पड़ीं तो किक्रेट प्रेमी कुछ दुखी हुए, पिच को भी कवर से ढक दिया गया लेकिन कुछ देर में ही मैच शुरू हो गया। टॉस विराट कोहली ने जीता और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। 500वें टेस्ट मैच के खास मौके पर मैच से पहले राष्ट्रगान भी हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें