फोटो गैलरी

Hindi News'कंगारुओं' को बल्लेबाजी गुर सिखाएगा यह पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज

'कंगारुओं' को बल्लेबाजी गुर सिखाएगा यह पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंकाई टीम के पूर्व बल्लेबाज तिलन समरवीरा अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह देते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने समरवीरा को श्रीलंकाई दौरे से पहले अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया...

'कंगारुओं' को बल्लेबाजी गुर सिखाएगा यह पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Jun 2016 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंकाई टीम के पूर्व बल्लेबाज तिलन समरवीरा अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह देते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने समरवीरा को श्रीलंकाई दौरे से पहले अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

अब समरवीरा ब्रिसबेन के राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर सिखाएंगे। अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के बाद समरवीरा ने कहा, 'इस समय मैं ब्रिसबेन के राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में हूं और यहां पर ऑस्ट्रेलिया के कुछ टेस्ट खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा हूं। ये वही खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे। खिलाड़ी यहां अभ्यास करने आए हैं और मैं इनके साथ मिलकर काम कर रहा हूं।'

पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज का कार्यकाल बहुत छोटा है और वह जून से अगस्त तक ही सीए के बल्लेबाजी सलाहकार बने हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम जुलाई की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचेगी जहां वह 26 जुलाई को पल्लीकल में पहला टेस्ट मैच खेलेगी।  समरवीरा ने 53 वनडे में 862 और 81 टेस्ट में 5462 रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें