फोटो गैलरी

Hindi Newsतूफानी जोड़ी: कोहली-गेल का सामना करना जंग के मैदान से कम नहीं- बालाजी

तूफानी जोड़ी: कोहली-गेल का सामना करना जंग के मैदान से कम नहीं- बालाजी

'कोलकाता नाइट राइडर्स' और 'आरसीबी' के बीच 23 अप्रैल को कोलकाता में मैच खेला जाना है। मैच से पहले 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि विराट कोहली...

तूफानी जोड़ी: कोहली-गेल का सामना करना जंग के मैदान से कम नहीं- बालाजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 09:05 AM
ऐप पर पढ़ें

'कोलकाता नाइट राइडर्स' और 'आरसीबी' के बीच 23 अप्रैल को कोलकाता में मैच खेला जाना है। मैच से पहले 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि विराट कोहली और क्रिस गेल की तूफानी जोड़ी का सामना करना जंग के मैदान पर जाने से कम नहीं है।
     
पहले बालाजी ने कहा, इसे लेकर रणनीति बनाना मुश्किल है। यह सैनिकों के जंग के मैदान में जाने की तरह है। आपने भले ही खूब रणनीति बनाई हो लेकिन महत्वपूर्ण यह होता है कि आप किस चीज के नियंत्रित कर सकते हैं। बता दें कि विराट 'रायल चैलेंजर्स बेंगलूर' के कप्तान हैं और क्रिस गेल उनकी टीम में शामिल हैं।

IPL की खास और विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

पिछली उप विजेता 'आरसीबी' ने 'गुजरात लायंस' के खिलाफ पिछले मैच में दो विकेट पर 213 रन बनाए थे जो सत्र का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। कोहली और गेल ने इस मैच में 122 रन की पारी खेली थी। 

IPL: 'माही' को लेकर स्मिथ का बड़ा बयान, बोले- धौनी अभी जहां हैं...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें