फोटो गैलरी

Hindi Newsपहले हेलमेट फिर स्टंप पर लगी गेंद... फिर भी OUT नहीं हुए विलियमसन

पहले हेलमेट फिर स्टंप पर लगी गेंद... फिर भी OUT नहीं हुए विलियमसन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है। मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन टीम इंडिया के लिए मुश्किल...

पहले हेलमेट फिर स्टंप पर लगी गेंद... फिर भी OUT नहीं हुए विलियमसन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है। मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन टीम इंडिया के लिए मुश्किल बने हुए हैं। दूसरे दिन अश्विन की एक गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो देखकर हर कोई दंग रह गया।

34वें ओवर की चौथी गेंद थी, अश्विन ने फ्लाइट डिलीवरी फेंकी, गेंद पहले विलियमसन के हेलमेट पर लगी और फिर जाकर स्टंप्स से टकरा गई, लेकिन विलियमसन की किस्मत और अश्विन की बदकिस्मती से स्टंप्स से गिल्ली नहीं गिरी और वो आउट होने से बच गए।

उस समय विलियमसन 39 रनों पर खेल रहे थे। खैर भारत के खाते में इस तरह से दूसरी सफलता आते-आते रह गई। अश्विन के चेहरे पर इसकी निराशा साफ दिख रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें