फोटो गैलरी

Hindi Newsनागपुर में टीम इंडिया पर 'हमला' करने उतरेंगे हाशिम अमला

नागपुर में टीम इंडिया पर 'हमला' करने उतरेंगे हाशिम अमला

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर अपना और टीम का भाग्य बदलने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज...

नागपुर में टीम इंडिया पर 'हमला' करने उतरेंगे हाशिम अमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Nov 2015 12:17 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर अपना और टीम का भाग्य बदलने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान अमला ने कहा, 'हमने पहले भी ऐसा किया है। सीरीज के दो मैच बचे हैं और हमें पता है कि हम अब भी मुकाबले में बने हुए हैं। यहां की विकेट निश्चित तौर पर बेहतर रिजल्ट देगी।'

अमला ने कहा, 'हमारी टीम में कई गैर अनुभवी खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत में पहली बार खेलने आए हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ियों को पहले दो टेस्ट मैचों से काफी कुछ सीखने को मिला होगा।' टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टेस्ट को महज तीन दिनों में ही 108 रनों से गंवा दिया था। वहीं दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक दिन का खेल ही हो सका और बारिश के कारण मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

5 साल पहले नागपुर के इसी वीसीए स्टेडियम में नॉटआउट 253 रनों की शानदार पारी खेलने वाले अमला इस दौरे में अभी तक खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 43 और 0 रनों की पारी खेलने के बाद दूसरे टेस्ट में वह केवल सात रन ही बना सके। भारतीय जमीन पर अमला का रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस सीरीज से पहले के छह टेस्ट मैचों में उन्होने 102.8 के औसत से 823 रन बनाए जिसमें चार सेंचुरी शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम में चोटिल तेज गेंदबाज वेर्नन फिलैंडर की जगह काइल एबॉट ने ले ली है और डेल स्टेन की भरपाई के लिए मर्चेंट डी लांगे को शामिल किया गया है। टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, 'इस समय हमारे पास मोर्न मोर्केल, कैगिसो रबादा और एबॉट के रूप में तीन फिट तेज गेंदबाज हैं। इन तीनों में से किसी एक के भी चोटिल होने की स्थिति में भी हम पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं।'

दक्षिण अफ्रीकी टीम टेस्ट मुकाबलों में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय स्पिनरों की जोड़ी का सामना करने में असमर्थ रहे हैं। इन दोनों ने अभी तक तीन पारियों में मिलकर कुल 30 में से 24 विकेट चटकाए हैं। मेजबान टीम की तरफ से केवल एबी डीवीलियर्स ही भारतीय गेंदबाजों का सामना का सके हैं, उन्होंने मोहाली के पहले टेस्ट में 63 और बेंगलुरु में करियर के सौवें टेस्ट में 85 रनों की पारी खेली थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें