फोटो गैलरी

Hindi Newsटेस्ट में सचिन का 'ये' वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब एलिस्टेयर कुक

टेस्ट में सचिन का 'ये' वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं। टीम के लिए रन मशीन कहे जाने वाले कुक टेस्ट...

टेस्ट में सचिन का 'ये' वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब एलिस्टेयर कुक
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2016 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं। टीम के लिए रन मशीन कहे जाने वाले कुक टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने के करीब हैं।

19 मई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर कुक 36 रन और बना लेते हैं तो वो सबसे कम उम्र में 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कुक टेस्ट क्रिकेट में 9,964 रन बना चुके हैं। इसके अलावा कुक 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी होंगे। उनसे पहले किसी इंग्लिश बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया है।

श्रीलंका के खिलाफ 36 रन बनाने के साथ ही वो 10,000 रन क्लब में दुनिया के 12वें बल्लेबाज भी हो जाएंगे। तेंदुलकर ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छुआ था। उस समय उनकी उम्र 31 साल 11 महीने थी। जबकि अगर कुक श्रीलंका के खिलाफ ऐसा करते हैं तो उनकी उम्र 31 साल पांच महीने होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें